/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ohMMk0bxxSSrt2L1Ab8b.jpeg)
साइबर ठगी Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
शाहजहांपुर जनपद की साइबर थाना पुलिस ने एक पीड़ित से 12 लाख रुपये की साइबर ठगी मामले में एक ट्रिक अपना कर उसके 12 लाख रुपये वापस करा दिए। पुलिस और लोगों को भी राहत दिलाकर साइबर ठगों पर लगाम कस रही है। जैसा कि मालूम हुआ है कि खुटार थाना क्षेत्र के रौतापुर कलां के रहने वाले जानसन पटेल पुत्र प्रमोद कुमार वर्मा के साथ एक जनवरी 2025 को साइबर ठगी हुई थी। साइबर ठग ने इन्श्योरेंस इन्वेस्टमेंट पर फोन पर बीमा पालिशी पर ब्याज सहित रुपये दिलाने के लिए 12 लाख 82 हजार 371 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।
इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने दो जनवरी को जानसन पटेल की ओर से धोखाधड़ी की रिपोर्ट धारा 318 (4) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह ने शुरू की थी। साइबर अपराध की इस घटना को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने गंभीरता से लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ने इस घटना से सम्बन्धित धनराशि को रिकवर कराने के लिए कई ट्रिक इस्तेमाल किए।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर न्यूज ः तिलहर में किसने कर दी अज्ञात युवक की जलाकर हत्या
इस तरह खाते में वापस आई ठगी गई 12 लाख की धनराशि
थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम बारह लाख बयासी हजार तीन सौ इकहत्तर की वापसी कराई गयी। यह धनराशि वापसी के लिए साइबर क्राइम पुलिस टीम ने वादी से उपरोक्त घटना से सम्बन्धित दस्तावेजों सहित जिन खातो में धनराशि ट्रांसफर की गयी थी उनकी पूरी डिटेल प्राप्त की। फिर सम्बन्धित बैंकों को मेल कर खाते फ्रीज कराये गये तथा सम्बन्धित धनराशि को वादी के खाते में वापस कराये जाने के लिए समन्वय स्थापित किया गया। इसी क्रम में वादी जान्सन पटेल ने पुलिस को अवगत कराया कि आनलाइन धोखाधड़ी से सम्बन्धित धनराशि 12 लाख 82 हजार 371 रुपये उसके खाते में सकुशल वापस हो गई है।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर न्यूज : पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस टीम में इन अधिकारियों ने निभाई भूमिका
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह, उप निरीक्षक रोहित कुमार, लोकेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, सचिन नागर, महिला कांस्टेबल प्रिया और मोनिका गौतम शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि साइबर ठगों से सजग रहें और सुरक्षित रहें। साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।
यह भी पढ़ेंः-
जेल अधीक्षक को मिला promotion का तोहफा, शाहजहांपुरवासियों ने जताया प्यार—कहा, 'यहीं रहिए सर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)