नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सरूरपुरकलां गांव में रविवार रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब गांव के जंगल में स्थित सरकारी नलकूप के पास झाड़ियों में एक नर कंकाल पड़ा हुआ मिला। कंकाल के पास से कपड़ों के दो टुकड़े भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और कंकाल की शिनाख्त की कोशिशें जारी हैं।
किसान को मिला कंकाल, ग्रामीणों में दहशत
यह कंकाल गांव निवासी किसान धर्मवीर सिंह को मिला, जो खेत में सिंचाई के लिए रविवार रात सरकारी नलकूप चला रहा था। नलकूप के पास झाड़ियों में उसे मानव कंकाल दिखाई दिया, जिसके बाद उसने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर कपड़े के टुकड़ों के साथ फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह पुरुष का कंकाल है या महिला का। कोतवाली पुलिस के मुताबिक कंकाल काफी पुराना प्रतीत हो रहा है।
गुमशुदगी के मामलों की तलाश
पुलिस ने कंकाल की शिनाख्त के लिए डीएनए सैंपल लैब भेजे हैं और आसपास के गांवों से गायब हुए लोगों की जानकारी भी एकत्र की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण और शिनाख्त को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस रहस्यमयी नर कंकाल के पीछे की सच्चाई जानने को लेकर चिंतित हैं।
पुलिस की जांच जारी है।