Advertisment

Murder: शाहजहांपुर में लखीमपुर खीरी के युवक की हत्या, पुलिस बता रही अवैध संबंधों का मामला

शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र में लखीमपुर खीरी के एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस हत्या की वजह अवैध संबंधों को बता रही है।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

अमित फाइल फोटो Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बारात में आए लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी क्षेत्र के एक व्यक्ति की कथित रूप से अवैध संबंधों के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई है, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जानकारी दी है। 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना निगोही अंतर्गत जेबा मुकुंदपुर में वधु पक्ष की ओर से बारात में अमित त्रिवेदी (32) निवासी लखीमपुर खीरी जनपद की मोहम्मदी तहसील के एक गांव से

आया था। शुक्रवार रात में बारात के दौरान गांव के बाहर चकरोड पर अमित का शव पड़ा मिला जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची तो प्रारंभिक पूछताछ में मृतक पक्ष के लोगों ने बताया कि अमित की इसी गांव में ससुराल है इसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी और इसी की रिश्तेदारी में एक महिला से इसके अवैध संबंध है इसी के चलते इसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की ओर से हत्या के मामले में आरोपी अभिषेक तथा अमन  (शाहाबाद) निवासी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है दोनों आरोपी बारात में आए थे परंतु घटना के बाद से फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ेंः-

Social concern: बाल गृह में शिक्षक बने रायन इंटरनेशनल के विद्यार्थी, एक महीने में बच्चों को बनाएंगे दक्ष

Advertisment

World Turtle Day: जानिए- शाहजहांपुर की दो खास बस्तियों की कहानी, पहरूआ में ग्रामीण पाल रहे ‘ कछुए’, फिरोजपुर में बन रही हैचरी

Education: नौनिहालों का भविष्य तराश रहे रिटार्यड आईएएस राजीव कुमार सिंह, जन्मभूमि और कर्म भूमि में जगाया शिक्षा-रोजगार का अलख

Agriculture: "राइस किंग" शाहजहांपुर की बादशाहत बरकरार, बेहतर चावल उत्पादन से प्रदेश में फिर बना सिरमौर

Advertisment

सपा युवजन सभा में शाहजहांपुर के दो युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी, पार्थ प्रदेश उपाध्यक्ष और आकाश जिलाध्यक्ष नियुक्त

Advertisment
Advertisment