/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/kIRywmYGTfcTgJSUylMx.png)
अमित फाइल फोटो Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बारात में आए लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी क्षेत्र के एक व्यक्ति की कथित रूप से अवैध संबंधों के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई है, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना निगोही अंतर्गत जेबा मुकुंदपुर में वधु पक्ष की ओर से बारात में अमित त्रिवेदी (32) निवासी लखीमपुर खीरी जनपद की मोहम्मदी तहसील के एक गांव से
आया था। शुक्रवार रात में बारात के दौरान गांव के बाहर चकरोड पर अमित का शव पड़ा मिला जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची तो प्रारंभिक पूछताछ में मृतक पक्ष के लोगों ने बताया कि अमित की इसी गांव में ससुराल है इसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी और इसी की रिश्तेदारी में एक महिला से इसके अवैध संबंध है इसी के चलते इसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की ओर से हत्या के मामले में आरोपी अभिषेक तथा अमन (शाहाबाद) निवासी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है दोनों आरोपी बारात में आए थे परंतु घटना के बाद से फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।