/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/D4w9P0cKE7VyqcsDkCxR.jpg)
महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी, पहुंची पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में स्थित महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सोमवार को हड़कंप मच गया। एक अज्ञात ई-मेल के जरिए कार्यालय को चार आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद अफसरों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और एहतियातन पूरे कार्यालय को खाली कराया गया।
नहीं मिला कोई विस्फोटक पदार्थ
घंटों तक चले सघन तलाशी अभियान के दौरान भवन के अंदर और आस-पास के इलाकों में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी महज अफवाह हो सकती है, लेकिन ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए साइबर सेल को जांच में लगा दिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त, साइबर अपराध, अभिनव ने बताया कि मेल की तकनीकी पड़ताल की जा रही है और जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।
कार्यालय और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई
फिलहाल कार्यालय और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। साथ ही सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वे किसी भी संदिग्ध पार्सल या पैकेट को रिसीव न करें और तत्काल सुरक्षा कर्मियों को सूचना दें।पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि कार्यालय में डर का माहौल है, लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़े : Crime News: जेसीबी लोडर के नीचे दबकर युवक की मौत, मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें - DGP प्रशांत कुमार ने किया थाना चंदापुर का लोकार्पण
यह भी पढ़ें- UP Weather News : लखनऊ में अभी जारी रहेगा गर्मी का सितम