Advertisment

Crime News: महिला कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, खाली कराया गया कार्यालय

लखनऊ स्थित महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को चार आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस व बम स्क्वॉड ने कार्यालय खाली कराकर जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला।

author-image
Shishir Patel
पुलिस

महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी, पहुंची पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में  स्थित महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सोमवार को हड़कंप मच गया। एक अज्ञात ई-मेल के जरिए कार्यालय को चार आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद अफसरों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और एहतियातन पूरे कार्यालय को खाली कराया गया।

नहीं मिला कोई विस्फोटक पदार्थ 

घंटों तक चले सघन तलाशी अभियान के दौरान भवन के अंदर और आस-पास के इलाकों में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी महज अफवाह हो सकती है, लेकिन ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए साइबर सेल को जांच में लगा दिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त, साइबर अपराध, अभिनव ने बताया कि मेल की तकनीकी पड़ताल की जा रही है और जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।

कार्यालय और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई

फिलहाल कार्यालय और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। साथ ही सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वे किसी भी संदिग्ध पार्सल या पैकेट को रिसीव न करें और तत्काल सुरक्षा कर्मियों को सूचना दें।पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि कार्यालय में डर का माहौल है, लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़े : Crime News: जेसीबी लोडर के नीचे दबकर युवक की मौत, मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News : जौनपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पिता और दो बेटों की बेरहमी से हत्या, DVR लेकर फरार हुए हत्यारे

यह भी पढ़ें - DGP प्रशांत कुमार ने किया थाना चंदापुर का लोकार्पण

यह भी पढ़ें- UP Weather News : लखनऊ में अभी जारी रहेगा गर्मी का सितम

यह भी पढ़ें- Lucknow Electricity Crisis : पारा चढ़ने के साथ बिजली दे रही झटका, इन इलाकों में आज सप्लाई रहेगी बाधित

Lucknow Crime news
Advertisment
Advertisment