नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। इगलास थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की वजह चौंकाने वाली है। दरअसल, किशोर के भाई से आरोपी का झगड़ा हो गया था, बदले की आग में उसने मासूम की हत्या की साजिश रची और कुकर्म के बाद किशोर का कत्ल कर दिया। किसी को इस वारदात का सुराग ना लगे, इसलिए शव को जलाकर खेत में दफना दिया। पुलिस ने इस मामले का भंडाफोड़ किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
लापता किशोर की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, किशोर 17 जून को घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसी दौरान, आरोपी भी पुलिस और परिजनों के साथ मिलकर किशोर की तलाश में जुटा रहा। उसने तीन दिन तक पुलिस को गुमराह किया।
कुकर्म के बाद हत्या
पुलिस को आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खेत में गड्ढा खुदवाकर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका 10 दिन पहले किशोर के भाई से झगड़ा हुआ था और उसने उसके भाई को सबक सिखाने की बात कही थी। उसने किशोर को बहलाकर खेत में ले जाने और नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने की बात कबूली। इसके बाद उसने किशोर के साथ कुकर्म किया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
शव को ऐसे लगाया ठिकाने
किशोर की हत्या के बाद आरोपी ने शवकी पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल छिड़ककर उसे जला दिया और गड्ढा खोदकर दफना दिया। उसने शव पर नमक भी डाला, ताकि वह जल्दी सड़ जाए और बदबू न फैले। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गड्ढा खुदवाकर शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी कुकर्म की पुष्टि
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन के मुताबिक, मामले की जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई थीं और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुकर्म की पुष्टि हो सकेगी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। crime news