शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। तिलहर मछली पकड़ने तालाब पर गए एक ग्रामीण की डूबने से मौत हो गई।सुबह उसका शव तालाब में उतराता मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना तिलहर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर उर्फ शेरगढ़ गांव की है। गांव निवासी विश्राम ने बताया कि उनका 40 वर्षीय भतीजा रामबहादुर सुबह लगभग छह बजे घर से निकला था। वह तिलहर के सरऊ पुलिया के पास स्थित एक तालाब में मछली पकड़ने गया था। जब देर रात तक रामबहादुर घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने आस-पास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
गुरुवार सुबह विश्राम तालाब के किनारे पहुंचे, तो देखा कि वहां रामबहादुर की पैंट और पानी की बोतल रखी हुई थी। इससे आशंका और गहरा गई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से तालाब में तलाश शुरू की गई। कुछ देर बाद रामबहादुर का शव पानी में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
परिजनों के मुताबिक, रामबहादुर को मछली पकड़ने का शौक था और वह अक्सर तालाब पर जाया करता था। बुधवार को भी वह इसी उद्देश्य से घर से निकला था, लेकिन इस बार वह लौटकर नहीं आया। ग्रामीणों का मानना है कि मछली पकड़ते समय उसका पैर फिसल गया होगा या गहराई में जाने से वह डूब गया।रामबहादुर की मौत से उसकी पत्नी आशा देवी, बेटा अमन और छोटा बेटा नैतिक सदमे में हैं। तीनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की स्थिति है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में मौसम का मिजाज बदला: दिन में उमस, शाम को झमाझम बारिश
शाहजहांपुर में 195 लेखपालों के तबादले, ADM प्रशासन रजनीश मिश्रा ने जारी किए आदेश
शाहजहांपुर में अभियंताओं का आक्रोश फूटा, डीएम को सौंपा ज्ञापन- आज़मगढ़ के डीएम पर की कड़ी कार्रवाई की मांग
शाहजहांपुर में तबादला एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, 15 से अधिक अफसर इधर से उधर