Bewafa Sonam 2.0: Delhi की Reena Sindhu ने पति की हत्या के बाद उत्तराखंड में फेंका शव
दिल्ली की महिला रीना सिंधु ने प्रेमी के साथ मिलकर पति रविंद्र कुमार की हत्या कर शव को उत्तराखंड की खाई में फेंका। पुलिस ने सीसीटीवी और टेक्निकल सर्विलांस से किया खुलासा।
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Delhi Crime News: इंदौर की Sonam- Raja Raghuvanshi Case जैसी ही एक सनसनीखेज वारदात दिल्ली में सामने आई है। यहां की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने प्रेमी पारितोष के साथ मिलकर पति रविंद्र कुमार की हत्या कर शव को उत्तराखंड की खाई में फेंक दिया। 5 जून को कोटद्वार के पास ravindra का शव मिला, जिसके बाद जांच में यह चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ। उत्तराखंड पुलिस ने हत्या की साजिश रचने के आरोप में रीना सिंधु और पारितोष को गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर के मुताबिक, 56 वर्षीय रविंद्र कुमार की शादी रीना से करीब 20 साल के उम्र के अंतर के बावजूद हुई थी। लेकिन बाद में रीना का अफेयर पारितोष से हो गया। रविंद्र कुमार मुरादाबाद में करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे और हर महीने करीब एक लाख रुपये की आमदनी होती थी। लेकिन एक चेक बाउंस केस में वे छह महीने जेल गए और अपनी संपत्तियों को बेचकर कर्ज चुकाना चाहते थे, जिससे पत्नी रीना नाराज थी।
Advertisment
Photograph: (Google)
दिल्ली में फिजियोथेरेपी सेंटर चलाती थी रीना
Advertisment
Bewafa Sonam 2.0: रीना सिंधु दिल्ली में फिजियोथेरेपी सेंटर चलाती थी। परितोष उसके सेंटर पर उपचार कराने जाता था। इसी दौरान उसकी रीना के साथ आंखें लड़ गईं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं। मौका पाकर वे एक दूसरे से मिलने लगे। स्थिति यह आ गई कि रविंद्र अब उनकी राह का कांटा बन गया था, इसी बीच संपत्ति बेचने को लेकर हुए विवाद रीना और परितोष को और नजदीक आने का मौका दिया और दोनों ने मिलकर उसका काम तमाम करने की योजना बना डाली। इसके लिए रीना अपने पति को पार्टी के बहाने उसके नगीना स्थित घर ले गई, जहां इस वारदात को अंजाम देने के बाद शव उत्तराखंड में ले जाकर खाई में फेंक दिया गया।
ऐसे रचा गया मर्डर का प्लान
पुलिस के मुताबिक, 31 मई को रीना ने पार्टी का झांसा देकर रविंद्र को उत्तर प्रदेश के नगीना में पारितोष के घर बुलाया। वहां शराब पिलाने के बाद धारदार हथियार से छाती और गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को SUV में डालकर रामनगर होते हुए कोटद्वार ले जाकर एक खाई में फेंक दिया। शुरुआत में केस को रोड एक्सीडेंट माना गया, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Advertisment
Photograph: (Google)
Advertisment
सोनम रघुवंशी केस के बारे में भी जानें
Raja Raghvanshi Murder case: इंदौर की सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को राजा रघुवंशी के साथ हुई थी। शादी के बाद वह अपने पति राजा के साथ हनीमून के लिए मेघालय गई थी। मेघालय पुलिस के मुताबिक सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग की और भाड़े के हत्यारों से वारदात को अंजाम दिलाने के बाद खुद लापता हो गई थी। नाटकीय अंदाज में सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हाईवे किनारे के एक ढाबे पर पहुंची, जहां से पुलिस ने सूचना पाकर उसे हिरासत में ले लिया। उसके बाद मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय ले गई, इस बीच पुलिस ने राज और किराए के हत्यारे भी गिरफ्तार कर लिए गए।