/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/PajLZicSpZnVMk3HBM5U.jpg)
Delhi News: "अब्बा विधायक हैं हमारे, लाइसेंस की जरुरत नहीं"....ये बोल आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस बोल रहे हैं। आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे के ऊपर यातायात नियमों का उल्लंघन करने और पुलिस के साथ बदसलूकी करने का आरोप है। उनके ऊपर 20 हजार रुपये का चालान भी लगाया गया और बाइक भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस को रौब दिखाने लगा विधायक का बेटा
विधायक जी का बेटा दिल्ली की सड़कों पर बेकाबू होकर बाइक चला रहा था। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने अनस को पकड़ा तो वह रौब दिखाने लगा। आप विधायक के बेटे की दादागिरी का वीडियो भी सामने आया है। अनस को वीडियो में कहते हुए सुना गया कि उसके पापा विधायक हैं, इसलिए उसका चालान नहीं काट सकते। इस वाकये के बाद पुलिस ने अनस समेत 2 लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: Maharashtra Breaking: Bhandara के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, अब तक 8 लोगों की मौत
पापा विधायक हैं....
जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को रॉन्ग साइड से 2 लोग बुलेट बाइक पर सवार होकर आते हुए नजर आए। उनकी बुलेट गाड़ी के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज आ रही थी। वे बेकाबू होकर बाइक चला रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोककर पकड़ लिया। पकड़े जाने पर एक लड़के ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। पुलिस ने जब उनसे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जरुरत नहीं है। इसके बाद विधायक अमातुल्लाह खान को फोन किया गया और एसएचओ से उनकी बात कराई गई। इसके बाद उनकी गाड़ी जब्त कर ली गई और मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल की सिक्योरिटी पर Delhi व Punjab Police भिड़ी, सुरक्षा से पंजाब पुलिस को हटाया
पुलिस ने काटा 20 हजार का चालान
अनस के ऊपर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार, खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाने, मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने के आरोप में 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
बढ़ेंगी अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें?
आपको बता दें कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। ओखला सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला है। आप हैट्रिक लगाने की तैयारी हैं, वहीं कांग्रेस, भाजपा और एआईएमआईएम कड़ी चुनौती दे रही हैं। विधानसभा चुनाव के बीच बेटे की दादागिरी का वीडियो अमातुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
ये भी पढ़ें: Karnataka में बदलेगा मुख्यमंत्री? Siddaramaiah के बयान से तेज हुईं अटकलें