/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/BBd8artXe0N9n99XEEkA.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में जनता को 5 गारंटियां भी दी गई है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं और युवाओं को लेकर कई वादे किए है। वहीं पूर्वांचलियों के लिए अलग मंत्रालय बनाने का भी वादा किया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया गया।
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 29, 2025
होगी हर जरूरत पूरी
कांग्रेस है जरूरी ✋
📍 दिल्ली
#कांग्रेस_घोषणापत्र_दिल्लीpic.twitter.com/Zo5AGWodz6
इसे भी पढ़ें- Delhi Election: केजरीवाल के बयान पर पीएम का तंज, बोले-"मैं भी 11 सालों से पी रहा हूं यमुना का पानी
कांग्रेस ने इन योजनाओं को किया शामिल
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में प्यारी दीदी योजना, जीवन रक्षा योजना, युवा उड़ान योजना, महंगाई मुक्त योजना और फ्री बिजली योजना शामिल हैं। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 5 गारंटी हम पहले जारी कर चुके हैं। दिल्ली में सरकार बनने पर 15 हजार सिविल डिफेंस के लोगों को वापस नौकरी पर रखा जाएगा। यही नहीं सफाई कर्मचारियों को पक्का भी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि 2025 के बाद से दिल्ली में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नौकरी खत्म कर दी जाएगी। कोई भी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कर्मचारी नहीं होगा।
दिल्ली के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र ✋
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 29, 2025
✅ महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए
✅ 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
✅ युवाओं को 1 साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने ₹8,500
✅ 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी
✅ 500 रुपए में गैस सिलेंडर, फ्री राशन किट
✅ सफाई कर्मियों को पक्की नौकरी
✅ 2025 के… pic.twitter.com/uIUlDyxwcT
इसे भी पढ़ें- Delhi Election: यमुना पर सियासत, मैदान में उतरे एलजी, जानिए आतिशी ने क्या दिया जवाब...
दिल्लीवालों के लिए कांग्रेस की 5 गारंटी
दिल्ली वालों के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 5 गारंटियों को शामिल किया है। जिसमें प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 2,500 रुपये देंगे। दिल्ली के सभी निवासियों को 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। इसमें फ्री दवाएं और जांच भी शामिल होंगी। सभी बेरोजगार युवाओं को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर में एक साल की अप्रेंटिसशिप देंगे, इसमें उन्हें भी 8,500 रुपये हर महीने मिलेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस हर महीने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगी। हर महीने 5 किलो चावल, 2 किलो चीनी, 1 किलो कुकिंग ऑयल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती समेत एक मुफ्त राशन कीट भी देंगे। वहीं सभी पात्र परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।
Live - Press briefing by Shri Ajay Rai (President, UP Congress and Former Minister at DPCC Office https://t.co/CWcRSy8iBD
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 29, 2025
इसे भी पढ़ें- Delhi Election: पुलिस निगरानी में ताहिर हुसैन ने शुरू किया मुस्तफाबाद से चुनाव प्रचार