Advertisment

Delhi Election: केजरीवाल के बयान पर पीएम का तंज, बोले-"मैं भी 11 सालों से पी रहा हूं यमुना का पानी

दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "यहां का दृश्य दिल्ली के मूड को दर्शाता है, यह दिल्ली के लोगों के जनादेश को दर्शाता है। दिल्ली कह रही है कि अब 'आपदा' के बहाने नहीं चलेंगे, 'आपदा' के झूठे वादे नहीं चलेंगे।

author-image
Jyoti Yadav
मोदी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महाकुंभ में हुए भगदड़ का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, " मैं लगातार यूपी सरकार के संपर्क में हूं। महाकुंभ हादसे में कुछ पुण्य आत्माओं को खोना पड़ा। कुंभ में करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे। कुंभ हादसे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, महाकुंभ का हादसा बेहद दुखद है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना मै करता हूं। कुंभ में स्नान प्रक्रिया अब सुचारू रूप से चालू है। 

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede : VIP कल्चर को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा

पीएम मोदी का केजरीवाल के बयान पर तंज

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं। हार के डर से आपदा वाले घबरा गए हैं। क्या हरियाणा के लोग दिल्ली से अलग हैं?... दिल्ली का हर निवासी हरियाणा द्वारा भेजा गया वही पानी पीता है। पिछले 11 सालों से यह प्रधानमंत्री भी वही पानी पीता है... गलतियों को माफ करना भारत के नागरिकों का उदार चरित्र है, लेकिन जो लोग जानबूझकर गलत नीयत से पाप करते हैं, उन्हें न तो दिल्ली कभी माफ करती है और न ही देश..."

Advertisment

'आपदा' जाएगी, भाजपा आएगी-" पीएम

दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "यहां का दृश्य दिल्ली के मूड को दर्शाता है, यह दिल्ली के लोगों के जनादेश को दर्शाता है। दिल्ली कह रही है कि अब 'आपदा' के बहाने नहीं चलेंगे, 'आपदा' के झूठे वादे नहीं चलेंगे। दिल्ली कह रही है कि अब 'आपदा' की लूट और झूठ नहीं चलेगा। यहां के लोग भाजपा की ऐसी डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं जो गरीबों के लिए घर बनाए, दिल्ली को आधुनिक बनाए, हर घर में नल का जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए। आज दिल्ली कह रही है कि जब 5 फरवरी आएगी, 'आपदा' जाएगी, भाजपा आएगी।"

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede: भगदड़ पर पीएम ने जताया दुख, बोले- हादसा अत्यंत दुखद... मृतक के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं

Advertisment

Advertisment
Advertisment