/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/VkB4IGCWVU1mFGy1Fmla.jpg)
दिल्ली चुनाव में आज वोटिंग हो रही है, दोपहर 3 बजे तक पूरी दिल्ली में 46 प्रतिशत मतदान हो चुका है। लेकिन जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेता वोटिंग के दौरान प्रशासन और बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं, क्या ये इस बात का संकेत है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने हार मान ली है, या फिर वो दिल्ली में हुए मतदान को अपने खिलाफ मान रहे हैं, जिसके बाद केजरीवाल और उनके नेता अपनी पुरानी रणनीति पर काम कर रहे हैं। जिसमें वो चुनाव में धांधली की बात करते रहते हैं, EVM पर सवाल उठाते रहते हैं, अगर चुनाव जीत गए तो जनता की जीत, सरकार की जीत और अगर हार गए तो कहेंगे कि हम तो पहले से ही कह रहे थे कि चुनाव में धांधली हुई है।
यह भी पढ़ें: Delhi Election: 2100-2500 रुपये देने का वादा करके सियासी दलों ने महिलाओं को लुभाया, पूर्व जज ने की रोक लगाने की मांग
आप के किन नेताओं पर अनियमितताओं का आरोप?
अरविंद केजरीवाल का आरोप: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के बीच राघव चड्ढा के ट्वीट को शेयर करते हुए आरोप लगाया,
'ये तो हद हो गई। आप रिलीवर को अंदर कैसे नहीं जाने दे सकते? अगर बूथ एजेंट को अंदर टॉयलेट जाना है तो क्या आप उसे बंदी बनाकर रखेंगे? उसकी जगह रिलीवर जाएगा। ये मानवाधिकारों का उल्लंघन है। आप बूथ एजेंट को बंदी कैसे रख सकते हैं?'
ये तो हद हो गई। रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा। ये तो human rights violation है। आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो? @ECISVEEPhttps://t.co/2vtS35CtO5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 5, 2025
मनीष सिसोदिया का आरोप: दिल्ली में वोटिंग के बीच सीलमपुर और जंगपुरा में बवाल हुआ है। जंगपुरा से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर एक बिल्डिंग में पैसे बांटने का आरोप लगाया है। सिसोदिया यहां पुलिस से बहस भी करते दिखे। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि सीलमपुर में फर्जी वोटिंग हुई है. बीजेपी का आरोप है कि बुर्का पहनी कुछ महिलाओं ने फर्जी वोटिंग की है।
दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के साथ मिलकर मतदाताओं में पैसे बांट रही BJP‼️
— AAP (@AamAadmiParty) February 5, 2025
जंगपुरा विधानसभा में नियमों के ख़िलाफ़ जाकर पुलिस की देखरेख में बीजेपी ने बूथ पर एक्स्ट्रा टेबल लगाई हुई थी।इसी बूथ के पीछे घर में पैसे बांटे जा रहे थे। @msisodia जी और AAP कार्यकर्ताओं के भारी विरोध पर… pic.twitter.com/vfZqbxsy3X
यह भी पढ़ें: Delhi Election: केजरीवाल के गोल्ड चेन बांटने के आरोप पर बिफरे मनोज तिवारी
सौरभ भारद्वाज का आरोप: ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस चिराग दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रही है। विडो में देखिए सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा:
#WATCH | #DelhiElections2025 | AAP candidate from Greater Kailash Assembly seat, Saurabh Bharadwaj alleges Delhi Police is trying to stop people from casting their votes at a polling station in Chirag Delhi.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
He says "You have been standing here since morning to influence… pic.twitter.com/FQvoVEYO8g
आम आदमी पार्टी की पुरानी रणनीति
इस तरह की रणनीति आम आदमी पार्टी की पुरानी रणनीति रही है, जब उन्हें या उनकी पार्टी को लगता है कि कोई माहौल या परिस्थिति उनके खिलाफ है, तो वे कहने लगते हैं कि सरकार या प्रशासन उनके साथ गलत कर रहा है, जब सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी से पहले ही केजरीवाल ने कहना शुरू कर दिया था कि भाजपा वाले सत्येंद्र जैन को जेल में डालने वाले हैं, उसके बाद मनीष सिसोदिया, फिर अरविंद केजरीवाल, फिर संजय सिंह, आप के जितने भी जीतने वाले नेता हैं, सभी की गिरफ्तारी में पार्टी ने ऐसी ही रणनीति बनाई थी। ताकि बाद में वे हारने वाला कार्ड खेल सकें।
यह भी पढ़ें: Delhi Election: केजरीवाल के गोल्ड चेन बांटने के आरोप पर बिफरे मनोज तिवारी