/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/vdQbxQxS3dj2okapmRhP.jpg)
Photograph: (x)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
कालकाजी सीट से चुनाव लड़ी रहीं मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को अपना नामांकन दायर कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सोमवार को नामांकन दाखिल करने के लिए आतिशी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ क्षेत्र में रोड शो निकाला था, लेकिन बाद में चुनाव आयोग से मिलने के कारण नामांकन दाखिल करने का प्रस्तावित कार्यक्रम रद कर दिया। नामांकन से पहले वे मुश्किल में फंस गईं, जब एक मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
Assembly Elections: राहुल ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर बोला सीधा हमला
बिधूड़ी और अलका लांबा से है मुकाबला
आतिशी को इस निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के रमेश सिंह बिधूड़ी से कड़ी चुनौती मिल सकती है। वे एक अनुभवी राजनीतिक नेता हैं और इस निर्वाचन क्षेत्र में आतिशी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। दक्षिण दिल्ली से पूर्व सांसद और तुगलकाबाद से तीन बार विधायक रह चुके बिधूड़ी को उनके मजबूत राजनीतिक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2003, 2008 और 2013 में चुनाव जीते थे। कांग्रेस ने अलका लांबा को इस सीट से उतारा है जो राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वह छात्र संघ की अध्यक्ष रहने के साथ आम आदमी पार्टी के टिकट पर वर्ष 2015 के चुनाव में चांदनी चौक से जीत दर्ज तक चुकी हैं।
Campaign Song...’फिर केजरीवाल नू चुन लो’, आप का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च
भाजपा पैसा बांट रही है और मुझ पर FIR
नामांकन के बाद मीडिया से बाचतीच करते हुए पूरे देश ने देखा प्रवेश वर्मा 1100 रुपए बांट रहे हैं। अपने नाम के साथ चादरें बांट रहे हैं। सवाल उठता है पुलिस किसके साथ है। चुनाव आयोग ने हमें फेयर का वादा किया था। प्रवेश वर्मा पर जांच चल रही है मगर मुझ पर एफआईआर कर दी। उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार में सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करने पुलिसने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ यह FIR दर्ज की है। साउथ-ईस्ट दिल्ली के गोविंदपूरी पुलिस थाने में यह FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के द्वारा अपने चुनावी कार्यालय के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करने पर यह एक्शन लिया गया है।
ये भी पढ़ें:Congress New Office: कांग्रेस के नए आफिस का पता होगा 9ए कोटला रोड