/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/TOxxLWOiYcxFtRqsUYjc.png)
नई दिल्ली में रविवार को प्रेस कांफ्रेस करते अरविंद केजरीवाल। Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
दिल्ली चुनाव में जाट आरक्षण औैर मेट्रो में छात्रों को 50% किराए में छूट दिए जाने के बाद अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सियासत की बिसात पर एक ओर पासा चला है। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर रियायती दरों पर जमीन देने का अनुरोध किया है। ताकि इन जमीन मकान बनाकर सभी सफाई कर्मचारियों को सस्ती दरों और किस्तों पर मकान उपलब्ध कराए जा सकें।
#WATCH | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "The land in Delhi comes under the central government... If the central government provides land at highly subsidised rates, then the Delhi government will get houses constructed on them and government employees will pay… pic.twitter.com/yUOEvViTG2
— ANI (@ANI) January 19, 2025
BREAKING NEWS: महाकुंभ मेला क्षेत्र सेक्टर 19 में लगी आग, में कई टेंट आग कि चपेट में
सब्सिडी पर उपलब्ध कराए केंद्र सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए घर उपलब्ध कराएं जाएंगे। अगर केंद्र सरकार सब्सिडी पर जमीन उपलब्ध कराए तो आप सरकार उस पर मकान बनवाएगी। आसान किस्तों में सफाई कर्मचारियों को मालिकाना हक देगी। उन्होंने कहा, 'दिल्ली के अंदर सरकारी कर्मचारियों के लिए मकान बनवाएगी सरकार, इन्हें आसान किश्तों पर खरीदा जा सकेगा। इस कल्याणकारी योजना की शुरुआत सफाई कर्मचारियों से होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस हाउसिंग स्कीम की शुरुआत एमसीडी और एनडीएमसी के सफाई कर्मचारियों से की जाए। नौकरी के दौरान ही सफाई कर्मचारी किश्तों में घर खरीद सकेंगे और रिटायर होने के बाद वह इसमें शिफ्ट हो सकेंगे।
ये भी पढ़े:- Delhi Election 2025: 70 सीटों पर 981 उम्मीदवार, केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतरे 28 प्रत्याशी
कार पर हमले को लेकर भाजपा पर बरसे अरविंद केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इस बार जिस तरह का प्रचार अभियान हम देख रहे हैं, वह पहले कभी नहीं देखा गया। दिल्ली के लोगों ने ऐसी हिंसा कभी नहीं देखी। एक पूर्व सीएम पर हत्या का प्रयास किया गया। मेरा जीवन समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित है। वे बुरी तरह हार रहे हैं और उन्हें चुनाव लड़ना इसी तरह आता है।' प्रचार के दौरान नई दिल्ली क्षेत्र में केजरीवाल की कार पर कथित हमले को लेकर सीएम आतिशी ने भी भाजपा पर निशान साधा और कहा कि भाजपा राजनीति को हिंसा की तरफ मोड़ना चाहती है। इस तरह के हथकंडों से चुनाव नहीं जीता जा सकता है।
प्रवेश वर्मा का दावा, New Delhi Seat से 20,000 वोटों से चुनाव हारेंगे केजरीवाल
संदीप दीक्षित बोले, लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए कथित हमले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "हमारे लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। पुलिस सही से जांच करे और सच्चाई सामने लाए। जिन लोगों को चोट आई हैं उनके प्रति मेरी सहानुभूति है। कई बार केजरीवाल साहब ने हथकंडे अपनाएं हैं। इसलिए उनकी क्रेडिबिलिटी अब नहीं बची है।"