/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/19/ISeBSje0TWQTAxiVE3jm.jpg)
Photograph: (X)
नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी परवेश साहिब सिंह ने दावा किया की अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से 20,000 वोटों से चुनाव हार रहे हैं। केजरीवाल 12 साल की विधायकी के बाद भी आज नई दिल्ली विधानसभा में जहां भी प्रचार को जा रहे हैं तो जनता लगातार उनसे रोजगार, बिजली एवं अन्य मुद्दों पर सवाल पूछ रही है और वह जवाबदेही से भाग रहे हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में चार अलग-अलग वीडियो चलाकर दिखवाए, जिनमें दिखाया कि केजरीवाल पर शनिवार को गोल मार्किट में कोई हमला नहीं हुआ है।
Saif Attack: बांग्लादेश का नागरिक है सैफ पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी, असली नाम शरीफुल इस्लाम
केजरीवाल ने कहा था लड़कों पर गाड़ी चढ़ा दो
प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने प्रवक्ता डा. ममता त्यागी की उपस्थिती में किया। प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा अपनी राजनीतिक भूमि छीनती देखकर अरविंद केजरीवाल यह भी नहीं चाहते कि सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया या सौरभ भारद्वाज चुनाव जीतें। इसलिए उन्हें चुनाव प्रचार से हटा कर मीटिंग में उलझा कर रखते हैं। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कल जो घटना हुई है उसमें तीनों लड़कों ने अपना बयान दिया है। जिसमें साफ कहा कि ड्राइवर ने ब्रेक मार दिया, लेकिन केजरीवाल ने इशारा किया गाड़ी आगे बढ़ा दो, जिसके बाद ड्राइवर ने तीनों लड़कों पर गाड़ी चढ़ा दी और तीनों लड़कों को पैरों में चोट आई है।
अब समय आ गया है देशविरोधी और बेल पर बाहर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लड़ने का। यह एक धर्मयुद्ध है, जिसमें मुझे आप सभी के समर्थन की आवश्यकता है। आइए, मिलकर इस लड़ाई को जीतें और सच्चाई की जीत सुनिश्चित करें। मेरा साथ देने के लिए अभी मिस्ड कॉल करें 8585902025 पर।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 18, 2025
#आ_रही_है_भाजपाpic.twitter.com/J8mtSOcYLI
ये भी पढ़े:- Delhi Election 2025: 70 सीटों पर 981 उम्मीदवार, केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतरे 28 प्रत्याशी
केजरीवाल की सभी 10 गारंटी फेल
उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछने वाले उनके वोटर्स भाजपा के गुंडे और प्रवेश के परिवार वाले लग रहे हैं तो नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के 1,09,000 वोटर्स मेरे अपने हैं। वर्मा ने कहा कि 5 साल पहले 19 जनवरी को ही अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी निकाली थी जिसमें प्रदूषण मुक्त दिल्ली, क्लीन और ब्राइट दिल्ली, सेफर दिल्ली फॉर वोमेन, अनाधिकृत कॉलोनियों में सुविधा, जहां झुग्गी वहां मकान, जगमगाती दिल्ली, साफ पानी दिल्ली को देना, इंडिया बेस्ट फैसिलिटी स्कूल, अफोर्डेबल हेल्थ फैसिलिटी, बिगेस्ट एंड चिपेस्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम आदि। सभी गारंटी पर फेल केजरीवाल को आज दिल्ली के लोग ही बता रहे हैं कि दिल्ली की स्थिति कितनी बदतर है। चाहे अरविंद केजरीवाल हो या फिर सुनीता केजरीवाल दोनों प्रचार में जा रहे हैं तो उनके पास 10 स्थानीय लोग नहीं रहते हैं।
Delhi Election 2025: केजरीवाल की कार पर पथराव, भाजपा का आरोप- हमारे दो कार्यकर्ताओं को टक्कर मारी
पंजाब पुलिस के साथ प्रचार कर रहे केजरीवाल
उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल 50 गाड़ियों के काफिलों और 400 पंजाब पुलिस के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जबकि उन्होंने सिक्योरिटी और गाड़ी ना लेने की कसमें खाई थी। आज नई दिल्ली विधानसभा के लोग अरविंद केजरीवाल को वोट नहीं देने वाले हैं। वह तीसरे नंबर पर आएंगे। जिसके बाद पंजाब जाकर भगवंत मान को हटाकर ख़ुद मुख्यमंत्री बनेंगे। इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में केजरीवाल को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 50 करोड़ रुपये पंजाब से सिर्फ नई दिल्ली विधानसभा के लिए आया है। इसलिए मैं चुनाव आयोग से इसकी भी जांच की मांग कर रहा हूं।