/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/y1Mdo9Xtyx1jZq3OTPDS.jpg)
Photograph: (file)
दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार इनदिनों चरम पर है। जहर उगलते भाषणों के बीच मतदाताओं को लुभाने और प्रभावित करने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं। शिकायतें मिल रही हैं कि शराब भी परोसी जा रही है। आकंड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि चुनावों में शराब का बड़ी मात्रा में सेवन किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि उसने 'पंजाब सरकार' के स्टिकर वाली एक गाड़ी पकड़ी है, जिसमें नकदी, शराब और आम आदमी पार्टी (आप) के पर्चे भी मिले हैं। उधर, आप ने बयान जारी करके कहा कि कार को जब्त करना 'प्रायोजित' है और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का हथकंडा है।
Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले AAP को मिला बड़ा झटका, पूर्व MLA समेत 4 नेता BJP में शामिल
मामला किया पंजीकृत
शराब बरामदगी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि बुधवार को उसने 'पंजाब सरकार' के स्टिकर वाली एक गाड़ी पकड़ी है, जिसमें नकदी, शराब और आम आदमी पार्टी (आप) के पर्चे भी मिले हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने ने बताया कि पंजाब के नंबर प्लेट वाली गाड़ी को नयी दिल्ली जिले में उड़न दस्ते ने पकड़ा। दिल्ली पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और तिलक मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, '(कार की तलाशी लेने पर) हमें गाड़ी के अंदर नकदी, शराब की कई बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिले हैं।’
आप पार्टी ने कहा, कार जब्ती प्रायोजित
उधर 'आप' ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कार जब्त करना पूर्व 'प्रायोजित' है। ’ आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि मामला 'पूरी तरह से फर्जी और हास्यास्पद'है। पंजाब सरकार ने उन दावों को खारिज कर दिया कि दिल्ली में पकड़ी गई कार उसकी है। पंजाब सरकार के एक अधिकारी का दावा है कि पुलिस जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
भाजपा नेता ने साधा निशाना
इस मामले पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा, "पंजाब भवन के पास 10 लाख रुपये नकद, आप के स्टिकर और पोस्टर के साथ एक वाहन जब्त किया गया। हम भारतीय चुनाव आयोग से कह रहे हैं कि पंजाब सरकार इसमें शामिल है और उन्होंने अपने अधिकारियों को यहां तैनात किया है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा।" वहीं नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "मैंने पंजाब के वाहनों और पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली में बहुत सारा पैसा लाने के बारे में एलजी को एक पत्र लिखा था। आज, वह दावा सही साबित हुआ है। पंजाब भवन को आप के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किए जाने की भी जानकारी मिली है। पुलिस को पंजाब भवन पर छापा मारना चाहिए और देखना चाहिए कि वे पंजाब भवन के कमरों में क्या छिपा रहे हैं।