/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/XDYVNpRfJcblIe2ziScx.jpg)
Photograph: (x)
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के संकल्प पत्र-2 को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि इनके संकल्प पत्र को सुनकर खून खौल उठता है, क्योंकि यह दिल्ली की जनता को मिलने वाली शिक्षा, स्वास्थ्य और मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं को बंद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा की भाजपा का संकल्प पत्र 'खतरनाक' को खतरनाक करार दिया और कहा कि दिल्ली की जनता ने यदि भाजपा को वोट दिया तो घर का बजट ऐसा गड़बड़ाएगा की देश की राजधानी में रहने लायक नहीं बचेंगे।
AAP National Convenor @ArvindKejriwal Ji Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/9q87VFYkzg
— AAP (@AamAadmiParty) January 21, 2025
मोहल्ला क्लीनिक बंद करना चाहती है भाजपा
पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने भाजपा का संकल्प पत्र पार्ट टू जारी होने के बाद पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी तक दो संकल्प पत्र जारी किए हैं। दोनों संकल्प पत्र दिल्ली और देश के लिए बेहद खतरनाक हैं। लेकिन मुझे खुशी है कि इन्होंने ईमानदारी से स्वीकार कि असली नीयत और मंशा क्या है? उन्होंने कहा कि 'कोई भी भाजपा का संकल्प पत्र पढ़ेगा तो उसका खून खौल उठेगा'। उन्होंने 4 दिन पहले जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसमें कहा था कि दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे। ये चाहते ही नहीं कि दिल्ली के लोगों को फ्री में इलाज मिले।आप प्रमुख ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र पार्ट टू में साफ लिखा है कि सरकारी स्कूलों में सिर्फ जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। इसका मतलब ये सबको फ्री एजुकेशन बंद कर सिर्फ जरूरत मंदों को देंगे. साफ है अब दिल्ली के लोग नेताओं के घर के चक्कर काटेंगे।
मुफ्त शिक्षा बंद करनी चाहती है भाजपा
केजरीवाल ने कहा, 'हम बार-बार कह रहे हैं कि भाजपा की सरकार आई तो दिल्ली में जारी फ्री की सेवा को ये सबसे पहले बंद कर देंगे। आज के संकल्प पत्र में कह रहे हैं कि दिल्ली में मुफ्त शिक्षा बंद कर दी जाएगी। दिल्ली के लोगों को चेतावनी देता हूं ये खतरनाक पार्टी है। इनको गलती से भी वोट मत देना। आपके घर का बजट ऐसा गड़बड़ाएगा कि आप उसे संतुलित नहीं कर पाओगे।" अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर मचे बवाल पर, जिसमें उन्होंने प्रचार के दौरान रामायण के एक प्रसंग का जिक्र किया था, पर पूछे गए सवाल पर कहा कि इन्हें रावण से इतना प्यार है, ये गलत संदर्भ देकर बयान को तूल देने की कोशिश कर रहे हैं। अगर ये दिल्ली में आ गए तो ये दिल्ली को राक्षस की तरह निगल जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Elon Musk's Hand Gesture, ट्रंप के मंच से एलन मस्क ने दी 'नाजी सलामी', मच गया हंगामा