/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/15/y7GLkOoqG2QISZ3a6hPU.jpg)
Photograph: (Google)
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को विधानसभा चुनावों के लिए नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकनपत्र दाखिल कर दिया और उन्होंने लोगों से काम के आधार पर वोट देने की अपील की। नामांकन के वक्त उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी साथ रहीं। उधर, नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कालकाजी सीट से भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
जय भगवान वाल्मीकि 🙏
— AAP (@AamAadmiParty) January 15, 2025
आज नई दिल्ली विधानसभा से नामांकन दाखिल करने से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी ने अपने परिवार के साथ महर्षि वाल्मीकि मंदिर जाकर भगवान वाल्मीकि जी का आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/htv5U32ZNw
ये भी पढ़ें: भारतीय मौसम विभाग के पूरे हुए 150 साल, PM Modi ने लॉन्च किया Mission Mausam
नामांकन से पहले निकाली पदयात्रा
नामांकन से पहले आप संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पदयात्रा शुरू निकाली। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं। पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘मैं नई दिल्ली विधानसभा से नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं, पूरी दिल्ली माताएं बहने आशीर्वाद देने एकत्रित हुई हैं।‘ उन्होंने कहा कि सभी मेरे साथ नामांकन भरवाने जाएंगे। दिल्ली की माताओं और बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है पूरी दिल्ली से माताएं बहने आशीर्वाद दें 2100–2100 रुपये दिलवाने, शिक्षा स्वास्थ्य के लिए साथ दें। जो लोग जहां से देख रहे हैं वहीं से मुझे आशीर्वाद दें। 2015 और 2020 में जैसी जीत हुई थी वैसी ही जीत 2025 में भी हो।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/15/vpjgPDmuYkxQ24jkfAnE.jpg)
प्रवेश वर्मा ने किया नामांकन दाखिल
नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस हाईप्रोफाइल सीट पर आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से संदीप दीक्षित उम्मीदवार हैं। इस बार नई दिल्ली सीट पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं और केजरीवाल त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे हुए हैं। प्रवेश वर्मा दो बार भाजपा से सांसद रह चुके हैं और उन्हें मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। वे पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र हैं।
ये भी पढ़ें: Congress New Office: कांग्रेस के नए आफिस का पता होगा 9ए कोटला रोड
बिधूड़ी ने भरा कालकाजी से पर्चा
उस बीच दिल्ली में हाईप्रोफाइल कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि यहां कोई लड़ाई नहीं है। यहां बहुत बड़ी एंटी इनकंबेंसी है। लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है। उनके नामांकन के समय कालकाजी से 50 लोग भी नहीं थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं, अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं। मालूम हो कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग की घोषणा के बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और चुनाव समाप्त होने तक लागू रहेगी।
Assembly Elections: राहुल ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर बोला सीधा हमला
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)