Advertisment

Delhi Election : केजरीवाल व प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली व बिधूड़ी ने कालकाजी सीट से भरा पर्चा

विधानसभा चुनाव की दृष्टि से बुधवार का दिन खास रहा। नई दिल्ली सीट से आप के अरविंद केजरीवाल और भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल किया,वहीं रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी सीट से पर्चा भरकर हुंकार भरी...

author-image
Mukesh Pandit
Kejriwal

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को विधानसभा चुनावों के लिए नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकनपत्र दाखिल कर दिया और उन्होंने लोगों से काम के आधार पर वोट देने की अपील की। नामांकन के वक्त उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी साथ रहीं। उधर, नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कालकाजी सीट से भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

ये भी पढ़ें: भारतीय मौसम विभाग के पूरे हुए 150 साल, PM Modi ने लॉन्च किया Mission Mausam

नामांकन से पहले निकाली पदयात्रा

नामांकन से पहले आप संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पदयात्रा शुरू निकाली। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं। पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘मैं नई दिल्ली विधानसभा से नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं, पूरी दिल्ली माताएं बहने आशीर्वाद देने एकत्रित हुई हैं।‘ उन्होंने कहा कि सभी मेरे साथ नामांकन भरवाने जाएंगे। दिल्ली की माताओं और बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है पूरी दिल्ली से माताएं बहने आशीर्वाद दें 2100–2100 रुपये दिलवाने, शिक्षा स्वास्थ्य के लिए साथ दें। जो लोग जहां से देख रहे हैं वहीं से मुझे आशीर्वाद दें। 2015 और 2020 में जैसी जीत हुई थी वैसी ही जीत 2025 में भी हो।

Advertisment
pravesh verma
Photograph: (Google)

 प्रवेश वर्मा ने किया नामांकन दाखिल

नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस हाईप्रोफाइल सीट पर आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से संदीप दीक्षित उम्मीदवार हैं। इस बार नई दिल्ली सीट पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं और केजरीवाल त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे हुए हैं। प्रवेश वर्मा दो बार भाजपा से सांसद रह चुके हैं और उन्हें मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। वे पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र हैं।

ये भी पढ़ें: Congress New Office: कांग्रेस के नए आफिस का पता होगा 9ए कोटला रोड

बिधूड़ी ने भरा कालकाजी से पर्चा

उस बीच दिल्ली में हाईप्रोफाइल कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि यहां कोई लड़ाई नहीं है। यहां बहुत बड़ी एंटी इनकंबेंसी है। लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है। उनके नामांकन के समय कालकाजी से 50 लोग भी नहीं थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं, अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं। मालूम हो कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग की घोषणा के बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और चुनाव समाप्त होने तक लागू रहेगी।

Advertisment

 Assembly Elections: राहुल ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर बोला सीधा हमला

दिल्ली चुनाव 2025
Advertisment
Advertisment