/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/DEeFZhN3kcgtCcHuCsYQ.jpg)
Sandeep Dixit Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
Advertisment/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी के चुनाव आयोग से मिलने को राजनीति करार दिया है। उन्होंने कहा है कि, हो गया वो राजनीति हो गई, आज वोट का दिन है, मतदान के लिए जाते समय संदीप दीक्षित ने कहा कि आशा करूंगा सब लोग निकलेंगे और वोटिंग करेंगे। मतदान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि हर इलेक्शन महत्वपूर्ण होता है, चाहें मैं उम्मीदवार होऊं या न होऊं।
Delhi Assembly Election 2025 Live: दिल्ली में मतदान शुरू, बूथों पर बदले मौसम का दिख रहा असर
Advertisment
मतदाता विकास के लिए वोट करेगा
कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा है कि मतदाता दिल्ली के विकास के लिए वोट करेगा, अच्छी दिल्ली के लिए वोट करेगा। उन्होंने कहा कि आज में राजनीति के बारे में बात नहीं करूंगा। मतदाताओं से सिर्फ इतना कहना है कि मतदान अवश्य करें, जो पार्टी दिल्ली को अच्छा बना सके, उसे मतदान करें। मतदान करने पहुंचे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने यह बातें कहीं।
Advertisment
केजरीवाल ने जताई थी आशंका
बता दें कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मिलकर मतदाताओं को डराने, धमकाने और पैसे के बल पर मतदान में हस्तक्षेप किए जाने की आशंका जताई थी। आयोग ने कहा था कि वोटरों को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव आयोग ने ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी थी और बताया था कि पुलिस और व्यय पर्यवेक्षकों को सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं, आयोग ने कहा है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन या धमकी की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने रात भर दिल्ली में चेकिंग जारी रखी।
Advertisment
आयोग के इस एप पर दें जानकारी
अगर आपके आसपास कुछ ऐसा हो रहा है जो चुनाव आचार संहिता का उलंघ्घन है तो चुप न बैठें, इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दें। चुनाव आयोग ने दिल्ली के जागरुक मतदाताओं से अपील की है कि किसी भी तरह की धमकी या प्रलोभन की जानकारी evigil app के माध्यम से चुनाव आयोग को दें, आयोग इस जानकारी पर तत्काल संज्ञान लेगा। आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
Advertisment