/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/13/y2kPZRpRMUvg0PrBUlPa.jpeg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव का अब अगला चरण शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को चुनाव में नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। दोपहर 3 बजे तक ही नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। तीन फरवरी को शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा और 05 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव परिणामों का ऐलान 8 फरवरी को किया जाएगा। अब तक 841 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है।
Assembly Elections: राहुल ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर बोला सीधा हमला
अब तक 841 उम्मीदवारों के नामांकन
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन (CEO)अधिकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 500 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, इससे 70 विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 841 हो गई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भाजपा ने 68 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। दो सीटें सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड और एक सीट लोकजनशक्ति पार्टी के लिए छोड़ी है। इन चुनावों में सभी पार्टियों के कदावर नेता चुनाव लड़ रहे हैं। नई दिल्ली सीट से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके मुकाबले में भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित चुनाव मैदान में हैं। कालकाजी की सीट भी हाईप्रोफाइल है, जहां से दिल्ली की सीएम आतिशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि भाजपा ने इस सीट से रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है और कांग्रेस की अलका लांबा चुनाव मैदान में हैं।
भी पढ़ें: Delhi Election से कहां 'लापता' हैं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
1.55 करोड़ मतदाता करेंगे किस्मत का फैसला
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा। परिणामों का ऐलान आठ फरवरी को किया जाएगा। दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं, इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 83.49 लाख, 71.74 लाख महिला मतदाता हैं। इनमें युवा मतदाता की संख्या 25.89 लाख है। पहली बार वोट देने जा रहे वोटर्स की कुल संख्या 2.08 लाख है। दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है। दिल्ली में पिछले तीन बार से लगातार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बना रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us