/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/i0WH381JnbJfw5GLvt6L.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य एवं दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी को एक बार फिर आईना दिखाते हुए कहा, दिल्ली की हालत पहले कभी इतनी खराब नहीं रही। सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं और हर जगह कूड़े के ढेर लग हैं और लोगों के घरों में दूषित पानी आ रहा है। उन्होंने पूर्व सीएम केजरीवाल को चुनौती दी है वे उनके साथ चलकर झुग्गियों को हालत को देखें।
'मैं अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित करती हूं कि वे मेरे साथ झुग्गियों में आएं, न कि केवल उन जगहों पर जाएं जहां उनके समर्थक हैं।': स्वाति मालीवाल
#WATCH | Delhi: Rajya Sabha MP Swati Maliwal says, "... Dehli has never been in a worse condition. Roads are broken, sewers are overflowing, there are heaps of garbage everywhere, and people are getting contaminated water in their homes... Colonies in Dwarka and slums in Bhalswa… pic.twitter.com/pcxDA6CLtb
— ANI (@ANI) January 20, 2025
ये भी पढ़े:- Delhi Election 2025: 70 सीटों पर 981 उम्मीदवार, केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतरे 28 प्रत्याशी
एक्स पर वीडियो शेयर करके लगाए आरोप
राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपना वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार पर सवालों की बौछार की है। उन्होंने कहा दिल्ली की हालत की हालत पहले कभी इतनी खराब नहीं रही। लोगों के घरों में दूषित पानी आ रहा है। द्वारका की कॉलोनियों और भलस्वा की झुग्गियों में नल का गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। पानी इतना दूषित है कि अगर कोई इसे छू भी ले तो बीमार पड़ सकता है। पानी मुफ्त है, लेकिन लोगों को हर दिन बाहर से साफ पानी खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं, जबकि 'शीशमहल' में करोड़ों की जलापूर्ति व्यवस्था है। स्वाति मालीमाल ने कहा 'मैं अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित करती हूं कि वे मेरे साथ झुग्गियों में आएं, न कि केवल उन जगहों पर जाएं जहां उनके समर्थक हैं।'
ये भी पढ़े: प्रवेश वर्मा का दावा, New Delhi Seat से 20,000 वोटों से चुनाव हारेंगे केजरीवाल
आतिशी को डमी सीएम बता चुकी हैं मालीवाल
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी का नाम सामने आने के बाद आरोप लगाते हुए उन्हें डमी बताया। इसे दिल्ली के लिए दुखद दिन बताते हुए कहा कि आतिशी के माता-पिता पर संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखने का गंभीर आरोप लगाया था। बाद में दिल्ली पुलिसने स्कूलों को ईमेल करके धमकी देने के मामले में खुलासा करते हुए इस मामले को भी जोड़ा था। हालांकि उनके बयान पर आप नेता दिलीप पांडेने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह भाजपा के इशारे और उनके एजेंडे पर काम कर रही हैं। पांडे ने कहा कि वह भाजपी की स्क्रिप्ट पढ़कर सुना रही हैं।