/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/jJuUHFgUklnv6iPSyLKW.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
Delhi Assembly Election 2025: यमुना नदी के पानी को लेकर दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को "यमुना के पानी में जहर" वाले बयान पर चुनाव आयोग में जवाब दाखिल करेंगे। आम आदमी पार्टी ने बताया कि केजरीवाल दिल्ली की सीएम आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ शुक्रवार को 11 बजे आयोग के कार्यालय जाएंगे।
चुनाव आयोग ने मांगा जवाब
केजरीवाल ने गुरुवार को चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर उनके बयान को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था। केजरीवाल दावा किया था कि हरियाणा से दिल्ली को आपूर्ति किए जाने वाले यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बहुत अधिक है। केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा सरकार यमुना में जहर घोल रही है। इस मामले में चुनाव आयोग ने केजरीवाल को नोटिस जारी कर उनके इस आरोप पर जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें: चुल्लू भर पानी में डुबकी मारो...देवेंद्र फडणवीस ने Arvind Kejriwal पर बोला बड़ा हमला
चुनाव आयोग ने केजरीवाल को चेतावनी दी
आपको बता दें कि अरविंदि केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए यमुना में जहर वाला बयान दिया था। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा था और उनसे 5 सवाल किए थे। आयोग ने पत्र में पूछा था कि यमुना के पानी में किस जगह जहर मिला, सबूत दें। चुनाव आयोग ने लिखा कि केजरीवाल इस पर 31 जनवरी सुबह 11 बजे तक जवाब दें, वर्ना कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव आयोग पर केजरीवाल का हमला
चुनाव आयोग से चेतावनी मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को चैलेंज करते हुए कहा था कि चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है क्योंकि राजीव कुमार अपनी सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा था कि मैं चुनाव आयोग को तीन बोतलें भी भेज दूंगा, मैं तीन बोतलें राजीव कुमार को बोतल भेजूंगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों चुनाव आयुक्त पीकर बता दें तो हम अपनी गलती मान लेंगे।
यह भी पढ़ें:Delhi Election: "श्री राम मत बोलना" संजय सिंह के सामने "AAP" नेता की नसीहत, क्या ये है 'आप' का असली चेहरा?