/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/H6ciJ0t8Ur88hBdQABze.jpg)
नई दिल्ली, आईएएनएस
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को शालीमार गांव के वार्ड नंबर 55 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में पेयजल की सुविधा से लेकर क्लासरूम तक का निरीक्षण किया। कई खामियां दिखीं। इस पर उन्होंने फौरन मौके पर मौजूद स्कूल की प्रिंसिपल से कहा, " ऐसी उम्मीद नहीं थी। आप यह मानिए कि यहां पर गलत हो रहा है।"
इसे भी पढ़ें-अचानक GTB अस्पताल पहुंची CM Rekha Gupta, बोलीं-दिल्ली का स्वास्थ्य विभाग बीमार है...
शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 55 के शालीमार गांव चौक, मैक्स रोड, हैदरपुर गांव चौक सहित अन्य क्षेत्रों में पेयजल, सफाई और सड़कों की स्थिति का गहन मूल्यांकन करने के लिए अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान, स्थानीय नागरिकों से उनकी समस्याओं पर बात की और उनके… pic.twitter.com/KZgi2rLxu6
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) March 6, 2025
स्कूल में पीने का पानी नहीं आ रहा
मुख्यमंत्री ने प्रिंसिपल से कहा कि यहां पर पीने का पानी नहीं आ रहा है। क्या करें? बताइए, इसे हटा दें। इसके बाद प्रिंसिपल ने कहा, "मैम, आज ठीक हो जाएगा।" इस पर मुख्यमंत्री ने प्रिंसिपल से कहा कि मुझे आपसे इस जवाब की उम्मीद नहीं थी। आप यह मान लीजिए कि यहां पर गलत हो रहा है। बच्चों के लिए यहां पीने का पानी नहीं आ रहा है। टॉयलेट में पानी नहीं आ रहा है। यह ठीक नहीं है। आप इस चीज को मानिए। इस पर प्रिंसिपल ने मुख्यमंत्री से कहा कि "सॉरी मैम, आज ठीक हो जाएगा।"
इसे भी पढ़ें-Kejriwal पर बरसीं CM Rekha Gupta, बोलीं- essential drug लिस्ट तक नहीं बनाई
प्रिंसिपल से खामियों को फौरन दुरुस्त को कहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि न ही स्कूल में बच्चों के लिए पीने के पानी की कोई उचित व्यवस्था की गई है और न ही शौचालय में उनके लिए पानी की व्यवस्था है। विद्यालय में इस तरह के कुप्रबंधन से बच्चों को कितनी दिक्कतें हो रही होंगी। मुख्यमंत्री ने प्रिंसिपल से इन सभी खामियों को फौरन दुरुस्त कराने को कहा। उन्होंने कहा कि आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि विद्यालय में पढ़ने वाले किसी भी विद्यार्थी को कोई दिक्कत न हो। यह आपकी जिम्मेदारी है। आप अपनी जिम्मेदारियों से नहीं भाग सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-IAS Madhu Rani Teotia बनीं CM Rekha Gupta की सचिव, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
प्रिंसिपल ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया
इस पर प्रिंसिपल ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि इन सभी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने क्लासरूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एक-एक चीज को बहुत ही ध्यान से देखा। उन्होंने बैंच से लेकर ब्लैकबोर्ड तक का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने स्कूल का पूरा दौरा करने के बाद कहा कि हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि यहां पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।