/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/I46020RBERF375zwt5QT.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
684 लाख के प्लॉट खरीदे पर काम नहीं हुआ
केजरीवाल सरकार ने सालों से एसेंशियल ड्रग लिस्ट ही नहीं बनाई, जिससे दिल्ली के हर अस्पताल को अपनी अलग लिस्ट बनाने की छूट मिल गई, इसका सीधा नुकसान दिल्लीवासियों को हुआ। इसके अलावा, हेल्थ और फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ने डीडीए से अस्पताल और दवाखाने बनाने के लिए ₹684 लाख में 15 प्लॉट… pic.twitter.com/d7vtoLcbOt
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 4, 2025
Delhi: महिलाओं को 2500 रुपये देने पर CM Rekha Gupta और Atishi में छिड़ी जुबानी जंग
लगातार हमलावर है भाजपा
“गाली देने के अलावा कुछ काम नहीं किया”
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने कहा है कि बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों ने चार दिन तक सदन में एक पाई का काम नहीं किया, केवल आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को गालियां दीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेताओं ने दिल्लीवालों के टैक्स के लाखों रुपए सिर्फ गाली देने में बर्बाद कर दिए। उन्होंने महिलाओं को ₹2,500 देने के विषय पर चर्चा तक नहीं की। जब हमने इस विषय को उठाया तो हमें बाहर निकाल दिया गया।
CM Rekha Gupta ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए ताबड़तोड़ लिए 5 बड़े फैसले
पिछले चार दिन से सदन चल रहा है और इस दौरान बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों ने केवल @ArvindKejriwal जी और आम आदमी पार्टी को सिर्फ गालियां दीं।
— AAP (@AamAadmiParty) March 3, 2025
बीजेपी के नेताओं ने दिल्लीवालों के टैक्स के लाखों रुपए सिर्फ गाली देने में बर्बाद कर दिए। उन्होंने महिलाओं को ₹2,500 देने के विषय पर… pic.twitter.com/fJ6XIsM3gy