/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/Ksw6GTxlZaLWmLN3dBgE.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
यमुना खादर के डूब क्षेत्र में झुग्गियों को नोटिस दिए गए हैं। आज और कल की डेडलाइन दी गई है। बताया जा रहा है कि झुग्गी वालों को मिले नोटिस में 4 और 5 मार्च तक अपना सामान हटा लेने के लिए कहा गया है। झुग्गी वाले नोटिस मिलने के बाद से परेशान हैं और उन्होंने अपना सामान भी समेटना शुरू कर दिया है। यहां लोग दशकों से झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं, हालांकि डूब क्षेत्र होने के कारण यहां रहना खतरे से खाली नहीं है।
पूजा बोलीं- 25 साल से रह रहे थे
Advertisment
यमुना खादर इलाके में झुग्गियां तोड़ने की मुहिम शुरू होने जा रही है। नोटिस के बाद लोगों ने खुद-ब- खुद झुग्गियां हटानी शुरू कर दी हैं। झुग्गी में रहने वाली एक महिला पूजा ने बताया, मैं पिछले 25 सालों से यहां रह रही हूं। हमें झुग्गी हटाने का नोटिस मिला है। अल्टीमेटम दिया गया है कि 4-5 मार्च तक झुग्गियां खाली कर दें। पूजा ने कहा कि नुकसान से बचने के लिए हम खुद ही झुग्गी खाली कर रहे हैं।
Advertisment
नोटिस के बाद पुलिस ने फोन भी किया
पूजा बताती हैं कि हम दो साल पहले यहां चले गए थे लेकिन फिर यहीं वापसी कर ली और झुग्गी बनाकर रहने लगे। नोटिस के बाद पुलिस ने फोन करके भी कहा है कि आप अपना सामान हटा लें। जगह खाली कर दें। पूजा ने बताया आज भी पुलिस तो नहीं पहुंची है लेकिन बताया जा रहा है कि बुलडोजर तैयार हैं। हम खुद झुग्गी खाली कर रहे हैं।
Advertisment
सफाई के साथ सुरक्षा भी अहम
दिल्ली में भाजपा सरकार आने के बाद सुंदरीकरण का कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरू है, इसके साथ ही दिल्ली सरकार की यह भी जिम्मेदारी है कि दिल्ली में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित रहें। ऐसे में यमुना के डूब क्षेत्र में अभियान शुरू करने की तैयारी है। बरसात के मौसम में हरियाणा के हथिनीकुंड से पानी छोड़ने के बाद यमुना में कई बार बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है। ऐसे में लोगों को यहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेजना पड़ता है।
Advertisment