Advertisment

15 हजार लोगों ने रद्द की Turkey Trip, व्यापार को भी कहा 'नो'

भारत- पाक तनाव पर पाकिस्‍तान का पक्ष लेना तुर्की को भारी पड़ रहा है। ट्रेवल एजेंसियों ने तुर्की की 15 हजार से अधिक ट्रिप को रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि भारतीय पर्यटक भारी संख्‍या तुर्की घूमने जाते हैं। 

author-image
Suraj Kumar
एडिट
Turkey trip
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। भारत- पाक तनाव पर पाकिस्‍तान का पक्ष लेना तुर्की को भारी पड़ रहा है। देशभर में तुर्किए के खिलाफ आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार की मुहिम चल रही है। इसी बीच ट्रेवल एजेंसियों ने तुर्की की 15 हजार से अधिक ट्रिप को रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि भारतीय पर्यटक भारी संख्‍या तुर्की घूमने जाते हैं। साल 2024 में भी 3 लाख 30 हजार से ज्यादा भारतीय तुर्किये में छुट्टियां मनाने गए। उधर, भारत ने तुर्की को बड़ा झटका देते हुए तुर्की हवाई अड्डे की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।

बॉयकॉट तुर्की का चल रहा ट्रेंड 

टूरिस्ट गाइड फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक और वाराणसी टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारत में अभूतपूर्व राष्ट्रीय एकता देखी गई, जिसमें सभी वर्गों के लोग देशभक्ति में एक साथ खड़े हुए। हालाँकि, इस कठिन समय में तुर्की और अज़रबैजान द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने से भारतीय जनता नाराज़ है, जिसके कारण यात्री इन देशों की अपनी यात्राएं रद्द कर रहे हैं। 

तुर्की से होता है 70 प्रतिशत आयात

तुर्की भारत का व्‍यापारिक सोझेदार भी है। व्‍यापारी कपिल सुराना ने कहा, “हम तुर्की के मार्बल के सबसे बड़े बाजारों में से हैं, लेकिन अब हमने तुर्की से आयात को रोकने का निर्णय लिया है। हमने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि तुर्की और उन सभी देशों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं जिन्होंने भारत- पाक संघर्ष में पाकिस्तान का समर्थन किया।” सुराना के अनुसार, भारत हर साल करीब 14–16 लाख टन मार्बल आयात करता है, जिसमें से 70 प्रतिश तुर्की से आता है। अकेले उदयपुर में 125 मार्बल प्रोसेसिंग यूनिट्स हैं, जिनमें से 40-50 यूनिट्स तुर्की से आयात करती हैं।

तुर्की की कंपनी सेलेबी को दी गई मंजूरी रद्द की 

भारत ने तुर्की को बड़ा झटका देते हुए तुर्की हवाई अड्डे की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। एक सरकारी बयान के अनुसार,  "ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी कैटगरी के तहत सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मामले में सुरक्षा मंजूरी को बीसीएएस के महानिदेशक की ओर से पत्र संख्या 15/99/2022-दिल्ली-बीसीएएस/ई-219110 दिनांक 21.11.2022 के तहत मंजूरी दी गई।" बयान में आगे कहा गया, "बीसीएएस के महानिदेशक को मिलीं शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है।"

Advertisment
Advertisment
Advertisment