Advertisment

26/11 में Dawood का भी हाथ? तहव्वुर राणा से उगलवाए जा रहे ‘खूनी राज’

NIA अब अमेरिका से प्रत्यर्पित तहव्वुर हुसैन राणा से ऐसे जवाब उगलवाने में लगी है, जो इस हमले की साजिश को पूरी तरह से बेनकाब कर सकते हैं और इसमें दाऊद का नाम सबसे ऊपर है।

author-image
Vibhoo Mishra
rana
Listen to this article
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

मुंबई को दहला देने वाले 26/11 हमलों की जांच एक बार फिर गरमा गई है। इस बार टारगेट में है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम! NIA अब अमेरिका से प्रत्यर्पित तहव्वुर हुसैन राणा से ऐसे जवाब उगलवाने में लगी है, जो इस हमले की साजिश को पूरी तरह से बेनकाब कर सकते हैं और इसमें दाऊद का नाम सबसे ऊपर है।

दाऊद - लश्कर - ISI मौत की तिकड़ी

सूत्रों के मुताबिक, NIA के पास इनपुट है कि दाऊद इब्राहिम की फंडिंग और नेटवर्क ने ही लश्कर-ए-तैयबा और ISI को 26/11 जैसे हमले को अंजाम देने में मदद दी। अब तहव्वुर राणा से पूछताछ के दौरान इस 'काले सच' को सामने लाने की तैयारी है।

अमेरिका से भारत लाया गया राणा

तहव्वुर राणा, जो पहले ही David Headley का करीबी रह चुका है और अमेरिका में आतंक से जुड़े मामलों में सज़ा काट चुका है, अब भारत लाया गया है। भारत सरकार ने उसके खिलाफ 26/11 हमलों में साजिश, लॉजिस्टिक सपोर्ट और पाक नेटवर्क से संबंध के सबूत पेश किए हैं।

पूछताछ में ‘D’ कनेक्शन पर फोकस

अब NIA की टीम राणा से पूछताछ के हर पहलू में दाऊद के लिंक, पाकिस्तान की भूमिका, और आईएसआई की रणनीति को लेकर गहराई से जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि राणा ने कुछ “हैरान कर देने वाले नामों” का ज़िक्र किया है, जिनसे आने वाले दिनों में बड़ा खुलासा हो सकता है।

Advertisment

26/11 की जांच में नया मोड़?

अगर राणा से दाऊद के लिंक की पुष्टि होती है, तो 26/11 हमलों की जांच को नया और खतरनाक मोड़ मिल सकता है। इससे भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाऊद को घेरने की मुहिम को भी नई ताकत मिलेगी।



26/11 updates NIA investigation Tahawwur Rana Tehwwur Rana NIA
Advertisment
Advertisment