/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/TFZkvGMPCxrRdxQqE4Bw.jpg)
लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले Photograph: (YBN)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार चिंता का विषय बन गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 6,000 से अधिक हो गई है। बीते 48 घंटों में 769 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में छह संक्रमितों की मौत हुई है।
केरल में सबसे ज़्यादा केस
केरल संक्रमण के मामलों में सबसे आगे बना हुआ है, जहां वर्तमान में 1,950 सक्रिय मरीज हैं। बीते एक दिन में यहां 144 नए केस दर्ज किए गए। इसके बाद गुजरात (822), दिल्ली (686), महाराष्ट्र (595), कर्नाटक (366), उत्तर प्रदेश (219), तमिलनाडु (194), राजस्थान (132) और हरियाणा (102) में भी संक्रमण के मामलों में इज़ाफा हुआ है।
मौतें और मरीजों की स्थिति
पिछले 24 घंटों में केरल में तीन मौतें हुईं, जिनमें मृतकों की उम्र 51, 64 और 92 वर्ष थी। तीनों पुरुष थे और पहले से बीमारियों से पीड़ित थे। कर्नाटक में भी 51 और 78 वर्षीय दो पुरुषों की मौत हुई, जबकि तमिलनाडु में एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अब तक देश में कुल 65 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। हालांकि ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के हैं और मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने मॉक ड्रिल के ज़रिए राज्यों को तैयारी परखने के निर्देश दिए हैं। सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और ज़रूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
बैठकों और निगरानी का दौर
2 और 3 जून को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में विशेषज्ञ संस्थानों और राज्यों के साथ तकनीकी समीक्षा बैठकें आयोजित की गईं। बैठक में मौजूदा हालात और राज्य स्तर की तैयारियों पर चर्चा हुई।
ILI और SARI पर नजर
4 जून को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों पर IDSP (एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम) के तहत गहन निगरानी की जा रही है। सभी SARI मामलों और ILI के 5% मामलों का टेस्ट किया जा रहा है। संक्रमित SARI मरीजों के नमूने पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए ICMR की लैब में भेजे जा रहे हैं।
coronavirus india | coronavirus cases in india