/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/drX2KWo5g4iQPVG0hCI3.jpg)
नई दिल्ली, आईएएनएस। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद शोक व्यक्त करते हुए टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने सोशल मीडिया हैंडल्स जैसे इंस्टाग्राम एवं एक्स और वेबसाइट को ब्लैक कर दिया है।
एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स और इंस्टाग्राम हैंडल्स पर 'लोगो' की जगह ब्लैक कर दिया है। वहीं, वेबसाइट के होम पेज पर 'एआई 171' ब्लैक थीम के साथ अंकित कर दिया है।
एयर इंडिया ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गई थी। हादसे के बाद एयर इंडिया ने एआई-171 के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।
अनुभवी कैप्टन ने MAYDAY का अलर्ट भी दिया था
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे 23 से 13.39 आईएसटी पर उड़ान भरी। इसके कुछ देर बाद ही MAYDAY का अलर्ट भी दिया था, लेकिन कॉकपिट से कोई और संचार प्राप्त नहीं हुआ। विमान का संचालन कैप्टन सुमीत सभरवाल कर रहे थे, जो एयर इंडिया के लंबे समय से पायलट हैं और उनके पास 8,200 से अधिक उड़ान घंटे का अनुभव था। वहीं, फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर ने 1,100 घंटे उड़ान भरी थी।
प्लेन क्रैश होते ही आसमान में काला धुआं दिखा
यह दुर्घटना अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास हुई। विमान टेक-ऑफ के दौरान क्रैश हुआ है। प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया। प्लेन क्रैश होने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया।