/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/befunky-collage-82-2025-08-18-16-45-50.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आज नई दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर भेंट की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएं दीं और उनकी लंबी जनसेवा को सराहा। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर राधाकृष्णन के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि उनकी चार दशकों से अधिक की राजनीतिक, सामाजिक और संवैधानिक सेवा हमारे देश के विकास में सहायक होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि राधाकृष्णन इसी समर्पण और दृढ़ता के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहेंगे।
विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया
बता दें कि यह घोषणा कल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की मौजूदगी में हुई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक के बाद की थी। राधाकृष्णन तमिलनाडु से आते हैं और वे लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। जुलाई 2024 में उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। वर्तमान में विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होने वाले हैं, जिसमें राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार के रूप में हिस्सा लेंगे। इस चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं, और सभी की निगाहें इस चुनाव के परिणाम पर टिकी हैं।
राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल भी प्रशंसनीय रहा
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार राधाकृष्णन का अनुभव और उनकी स्वीकार्यता उन्हें इस चुनाव में मजबूत दावेदार बनाती है। उपराष्ट्रपति के पद पर उनका चयन भारत की संसद की कार्यवाही में स्थिरता और नेतृत्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे पहले, राधाकृष्णन ने विभिन्न संवैधानिक और सामाजिक संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं और उनका राजनीतिक करियर भी काफी समृद्ध रहा है। महाराष्ट्र में राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल भी प्रशंसनीय रहा है। अब देखना यह है कि विपक्षी दल किस प्रकार का प्रत्याशी मैदान में उतारते हैं और आगामी चुनाव किस रूप में संपन्न होता है। देश की राजनीति में इस चुनाव का काफी महत्व है, क्योंकि उपराष्ट्रपति का पद सदन की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Advertisment