/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/stf-2025-07-02-16-13-31.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले आरोपी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड़ करते हुए तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 5,57,880 एमएल आक्सीटोसीन बरामद हुई हैं । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनमोल पाल पुत्र अवधेश पाल निवासी मायापुरम, बुद्धेश्वर, थाना-पारा, खगेश्वर पुत्र स्व. सुकई निवासी ग्राम बसन्त सिंह थाना विसवा सीतापुर, अवधेश पाल पुत्र लीला पाल निवासी बुद्धेश्वर माडल सिटी, मोहान रोड, थाना-पारा लखनऊ है।
अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 1.20 करोड़ का माल बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 5,87,880 एमएल आक्सीटोसीन (मूल्य लगभग 1.20 करोड़), एक छोटा हाथी, तीन मोबाइल फोन, 800 खाली बोतल, 136 पीस रबर कैंप, 40 पीस एल्यूमीनियम कैंप, एक प्लास्टिक कीप, दो पाइप, तीन पैकेट नामक और 12,000 रुपए नकद बरामद किया है।इन अभियुक्तों को बुद्धेश्वर चौराहे से मोहान रोड पर, थाना काकोरी लखनऊ से आज गिरफ्तार किया गया है।
ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन की तस्करी करने वालों की काफी दिन से एसटीएफ को थी तलाश
विगत कुछ दिनों से एसटीएफ, यूपी को बिहार राज्य से अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की टीम इनकी तलाश में जुटी थी।इस दौरान मिली कि आज कुछ लोग गिरोह बनाकर बिहार राज्य से भारी मात्रा में अवैध आक्सीटोसीन इन्जेक्शन को तस्करी के माध्यम से मंगाकर उसमें मिलावट करके लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में इसकी अवैध रूप से सप्लाई करते है, जो कि जनवरों सहित जन मानस के लिए भी बहुत ही घातक है। इस गिरोह द्वारा बुद्धेश्वर चौराहे से मोहान रोड के तरफ जाने वाले रोड पर एक मकान में भारी मात्रा में अवैध आक्सीटोसीन बनाई जा रही है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँच कर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिनरल वाटर बताकर आक्सीटोसीन इन्जेक्शन का मंगाते थे पार्सल
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि इनका एक गिरोह है, जो लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की सप्लाई करता है। यह लोग बिहार राज्य से हाई डेनिसिटी के आक्सीटोसीन इन्जेक्शन पार्सल के माध्यम से मिनरल वाटर बताकर मंगाते है, जिसे आवश्यकतानुसार अपने हिसाब से अलग अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में करते है इस इन्जेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दुध निकालने, सब्जियों एवं फलों को कम समय से अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है। इस अवैध आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की बिहार राज्य से सप्लाई करने वाले के विषय में जानकारी की जा रही है।
सैम्पल लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा
उल्लेखनीय है कि स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन संख्या 242 (ई) 3 अप्रैल 2001 द्वारा औषधि एवं प्रशाधन नियमावली-1945 के नियम 105 के अन्तर्गत आक्सीटोसीन इन्जेक्शन के विक्रय को मात्र सिंगल यूनिट ब्लिस्टर पैक में ही प्राविधानिक किया गया है। अवैध रूप में आक्सीटोसीन का व्यापार करना जन मानस के जीवन को संकट उत्पन्न होने की व अनेकों प्रकार की बीमारियों की प्रबल सम्भावना होती है। इस इन्जेक्शन में मिलावट के तथ्यों के सम्बन्ध में उसका सैम्पल लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना काकोरी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: UP News: सांसद इकरा हसन का फर्जी अश्लील वीडियो बनाया नाबालिगों ने, माफी मांग छूटे
यह भी पढ़ें: यूपी के निजी अस्पताल बने लूट का अड्डा, यूपीसीडीएफ ने जेपी नड्डा को लिखी चिट्टी