Advertisment

UP News: अखिलेश यादव का चुनाव आयोग और भाजपा पर बड़ा हमला, यह जानबूझकर पिछड़ों का वोट काटते हैं

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह जानबूझकर पिछड़ों का वोट काटते हैं, इसमें बिंद, मौर्य, पाल, राठौर समाज सब शामिल हैं और शो यह करते हैं कि पिछड़ा वोट मिल रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
18 aug 1c

सपा मुखिया अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फ‍िर चुनाव आयोग और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि यह जानबूझकर पिछड़ों का वोट काटते हैं, इसमें बिंद, मौर्य, पाल, राठौर समाज सब शामिल हैं और शो यह करते हैं कि पिछड़ा वोट मिल रहा है। पिछड़ों का वोट काट देते हैं लिस्ट से, और आप चुनाव जीत लेते हैं। सच्चाई यह है कि उनका वोट डिलीट हो रहा है। अखिलेश यादव दिल्‍ली में पत्रकारों से रूबरू थे। 

चुनाव आयोग भाजपा का कहना मानता है

अखिलेश यादव ने कहा कि वोट बनवाने की अगर प्रक्रिया है, तो वोट कटवाने की भी प्रक्रिया है, हमारी डिमांड इतनी है कि एक जिलाधिकारी को सस्पेंड कर दो, पूरे देश में एक भी वोट नहीं कटेगा। साल 2019, 2022 व 2024 में एक भी अधिकारी हटा हो तो बता दो। उन्‍होंने आगे कहा कि जबसे भाजपा की सरकार आई है, एक भी अधिकारी शिकायत पर हटा हो, तो बता दो, इसका मतलब चुनाव आयोग भाजपा का ज्यादा कहना मानता है। अखिलेश यादव(samajwadi party) ने मांग की कि जाति के आधार पर बीएलओ मत लगाएं, आप उत्तर प्रदेश के आंकड़े निकलवाइए, चुनाव जिस अधिकारी के अंडर होता है, उसमें एक भी PDA समाज का अधिकारी हो तो बता देना।

उपराष्ट्रपति की जगह खाली थी, किसी को तो भरना ही था

भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए द्वारा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर भी तंज कसते हुए सपा मुखिया(akhileshyadav) ने कहा कि उपराष्ट्रपति की जगह खाली है, उसके बाद बनना ही था लेकिन एक उपराष्ट्रपति जो थे यहां, वो कहां है? गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई, 2025 को उपराष्‍ट्रपति के पद से इस्‍तीफा दे दिया था। इसके बाद से उन्‍होंने न तो कोई सार्वजनिक बयान दिया है और न ही कहीं सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने कानपुर अधिवक्ता प्रकरण में BJP को घेरा : बोले- ‘UP में भाजपाई भ्रष्टाचार का त्रिकोण

Advertisment

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में गर्मजोशी से होगा स्वागत, ग्रुप कैप्टन इस दिन आ सकते हैं गृह जनपद

यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

यह भी पढ़ें- पूजा पाल ने खोला दूसरी शादी का राज, सपा से निष्कासित विधायक का चौंकाने वाला दावा

Advertisment

Akhilesh Yada PDA | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi 

up news in hindi up news hindi UP news 2025 up news latest up news samajwadi party Akhilesh Yada PDA akhileshyadav
Advertisment
Advertisment