Advertisment

ईरान पर हमले के बाद नेतन्‍याहू ने पीएम मोदी को फोन कर हालात की जानकारी दी

ईरान पर हमला करने के बाद इजराइल के पीएम नेतन्‍याहू ने विश्‍व के सभी प्रमुख देशों को फोन कर बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की चिंता साझा करने के साथ ही शांति बहाली पर जोर दिया।

author-image
Narendra Aniket
Netanyahu and Modi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। शुक्रवार को ईरान के परमाणु एवं सैन्‍य ठिकानों पर जोरदार हमला बोलने के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फोन कर उत्‍पन्‍न हालात की जानकारी दी और यह बताया कि उन्‍हें यह कदम क्‍यों उठाना पड़ा है। ईरान का यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम विश्‍व की बड़ी शक्तियों के लिए पहले से ही चिंता का विषय बना हुआ है। अमेरिका के साथ उसकी डील वार्ता अभी अधर में है।

मोदी ने भारत की चिंताओं को साझा किया, शांति बहाली पर बल दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फोन आया। उन्होंने मुझे उभरते हालात की जानकारी दी। मैंने भारत की चिंताओं को साझा किया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर बल दिया।'

नेतन्‍याहू ने भारत समेत विश्‍व के सभी राष्‍ट्र प्रमुखों को किया फोन

इजराइली पीएमओ ने ट्वीट किया है, 'प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कल रात से ही जर्मन चांसलर, भारतीय प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति समेत दुनिया के नेताओं से बातचीत की है। वे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री से भी बात करेंगे।' 

भारत ने हाल के घटनाक्रमों पर चिंता जताई

भारत ने कहा कि वह ईरान और इजराइल के बीच हाल के घटनाक्रमों को लेकर बहुत चिंतित है और उभरते हालात पर 'गहरी नजर' रख रहा है। भारत ने दोनों देशों से किसी भी तरह के तनाव बढ़ाने वाले कदमों से बचने का आग्रह किया है। 

दोनों हमारे मित्र, तनाव कम करने में हरसंभव सहयोग करेंगे

Advertisment

विदेश मंत्रालय ने कहा कि 'तनाव कम करने के लिए कूटनीति और संवाद के मौजूदा माध्यमों का इस्तेमाल करना चाहिए।' भारत ने इस बात पर जोर दिया है कि वह दोनों देशों के साथ 'करीबी और मैत्रीपूर्ण संबंध' रखता है और तनाव कम करने के वास्ते 'हरसंभव सहयोग' देने के लिए तैयार है।

Advertisment
Advertisment