Advertisment

पाकिस्तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में जांच चौकी पर हमला, दो सुरक्षाकर्मियों की मौत

भारत में आतंकी भेज हमले को अंजाम देने में महारत रखने वाला पकिस्‍तान अपने यहां भस्‍मासुर साबित हो रहे आतंकियों से परेशान है। कभी ओसामा को ठिकाना देने वाले पाकिस्‍तान के लिए अब ये नासूर बन चुके हैं।

author-image
Narendra Aniket
attack on check post
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। भारत में आतंकी हमलों के लिए बदनाम पाकिस्‍तान के लिए उसके ही तैयार किए गए आतंकी भस्‍मासुर साबित हो रहे हैं। उत्‍तरी पश्चिमी पाकिस्‍तानी प्रांत खैबर पख्‍तूख्‍वा में एक जांच चौकी पर हुए हमले में दो पाकिस्‍तानी सुरक्षकर्मी मारे गए और सात अन्य घायल हो गए। 

कुर्रम जिले के सीमावर्ती शहर हुसैन मेला में हुआ हमला

पाकिस्‍तानी अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुर्रम जिले के सीमावर्ती शहर हुसैन मेला में जांच चौकी पर आतंकवादियों ने गुरुवार रात अचानक हमला कर दिया। अधिकारियों ने दावा किया है कि अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत से कुर्रम जिले में घुसपैठ कर आतंकवादी यहां पहुंचे थे। 

सुरक्षा बलों ने शुरू कर दी तलाशी

घायलों को इलाज के लिए पेशावर के एक अस्पताल में ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू करने के बाद एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

स्‍थानीय लोग आतंकी को पकड़ने में कामयाब रहे

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग आतंकवादी को पकड़ने में कामयाब रहे। आतंकी ने स्‍वीकार किया कि तालिबान ने हथियार मुहैया कराए थे और चौकी पर हमले का आदेश दिया था।

अफगानिस्‍तान सटा खैबर पख्‍तूनख्‍वा लंबे समय से अशांत

Advertisment

पाकिस्‍तान का खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत अफगानिस्‍तान से सटा हुआ है। लंबे समय से यह प्रांत आतंकियों का अड्डा रहा है और यहां के मूल निवासी कबायली समुदाय भी हथियारबंद हैं। आतंकी इस प्रांत में आए दिन हमले करते हैं तो कबायली समुदायों के बीच भी आए दिन झड़प होती रहती है।

Advertisment
Advertisment