Advertisment

Ahmedabad Plane Crash: 215 के डीएनए सैंपल मैच, परिजनों को सौंपे गए 198 लोगों के शव

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को विमान हादसे में मारे गए लोगों के डीएनए मिलान की प्रक्रिया जारी है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने गुरुवार को बताया कि विमान हादसे में मारे गए लोगों में से 215 के डीएनए सैंपल मैच हो गए हैं। 

author-image
Mukesh Pandit
Ahmedabad Plane Crash  (1)

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अहमदाबाद, आईएएनएस। गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को विमान हादसे में मारे गए लोगों के डीएनए मिलान की प्रक्रिया जारी है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने गुरुवार को बताया कि विमान हादसे में मारे गए लोगों में से 215 के डीएनए सैंपल मैच हो गए हैं। 

नौ परिवारडीएनए मिलान की प्रतीक्षा में

डॉ. राकेश जोशी ने मीडिया को बताया, "गुरुवार शाम 5:45 बजे तक हमें 215 नमूनों का डीएनए मिलान प्राप्त हुआ है। इनमें से 198 मृतकों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। बाकी 17 में से नौ परिवार अन्य रिश्तेदारों के साथ डीएनए मिलान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा पांच शवों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है, यानी उनके शव सुबह तक सौंपे जाएंगे। साथ ही तीन शवों के बारे में अभी तय नहीं है कि उनके परिवार कब उन्हें स्वीकार करेंगे।"

इनमें 149 भारतीय नागरिक

उन्होंने बताया कि जिन 198 मृतकों के शव सौंपे गए हैं उनमें 149 भारतीय नागरिक हैं, सात पुर्तगाली, 32 ब्रिटिश और एक कनाडाई शामिल हैं। इसके अलावा, मृतकों में नौ भारतीय ऐसे हैं, जो यात्री नहीं थे। इन 198 में से 15 शवों को हवाई मार्ग से और 183 को सड़क मार्ग से एंबुलेंस के माध्यम से स्थानांतरित किया गया है।"

गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने पुलिस की तारीफ की

गुरुवार सुबह गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर अहमदाबाद पुलिस, प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बधाई दी थी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "अहमदाबाद पुलिस, जिला प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बधाई, उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को कीमती सामान लौटाने का शानदार काम किया। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने कई लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव किया है। इन नायकों को सलाम।"

Advertisment

इससे पहले, अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया था कि जो भी सामान दुर्घटनास्थल से मिला है, वह जांच के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।एयर इंडिया विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 241 लोगों की मौत हुई। हादसे में सिर्फ एक यात्री की जान बची है, जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है। : ahmedabad airport plane crash | Ahmedabad Crash Update | Ahmedabad Flight News | ahmedabad gujarat plane crash | ahmedabad news | ahmedabad plane | ahmedabad mein plane crash not present in 

ahmedabad mein plane crash ahmedabad plane ahmedabad news ahmedabad gujarat plane crash Ahmedabad Flight News Ahmedabad Crash Update ahmedabad airport plane crash
Advertisment
Advertisment