/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/Vishwas Kumar Ramesh-9c27e7ee.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अहमदाबाद विमान हादसे में जीवित बचने वाले विश्वास रमेश को सबसे लकी इंसान कहा जा रहा है। लेकिन रमेश के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, हादसे में रमेश की जान तो बच गई, लेकिन उनके छोटे भाई की मौत हो गई। बुधवार को रमेश ने अपने छोटे भाई अजय को अंतिम विदाई दी। भाई की अर्थी को कांध देते हुए रमेश भावुक हो गए और अजय की अंतिम यात्रा के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े।
#WATCH दीव: AI-171 विमान दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति विश्वास रमेश कुमार ने अपने भाई अजय रमेश की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया, जो उसी विमान में यात्रा कर रहे थे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2025
विश्वास रमेश कुमार दीव के मूल निवासी हैं और यू.के. में बसे हुए हैं। pic.twitter.com/xWpDVH6kQh
11J पर बैठे अजय की मौत
12 जून को रमेश अपने भाई के साथ दीव से लौटकर लंदन जा रहे थे। विमान ने अहमदाबाद से गैटविक की ओर उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही क्षणों में हादसा हो गया। इस दुखद दुर्घटना में प्लेन में सवार 241 लोगों की जान चली गई। रमेश को इस हादसे में गंभीर चोटें आईं और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनके भाई अजय, जो सीट 11J पर बैठे थे, इस हादसे में जान नहीं बचा सके। रमेश ने अस्पताल से बाहर निकलने के बाद सबसे पहले अपने भाई की तलाश की, लेकिन जब उन्हें अजय की मौत की खबर मिली, तो पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
दीव में हुआ अंतिम संस्कार
रमेश मूल रूप से दीव के रहने वाले हैं। वह ब्रिटेन के लीसेस्टर में रहते हैं। दीव में जब सात शवों को लाया गया, तो उनमें अजय का पार्थिव शरीर भी शामिल था। दीव में ही अजय का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा के दौरान रमेश ने अपने भाई को कांधा दिया और वे फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए।
अहमदाबाद हादसा
गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था। हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। रमेश विश्वास इसी प्लेन में सवार थे, चमत्कारिक रूप से उनकी जान बच गई थी। उन्हें खुद अपने जिंदा रहने पर काफी देर तक भरोसा नहीं हो पाया। रमेश ने बताया था कि मेरी आंखों के सामने एयरहोस्टेस और अन्य यात्री मौत के मुंह में समा गए। मुझे लगा कि मैं भी मरने वाला हूं, लेकिन होश आने पर मैंने खुद को सीट बेल्ट खोलते हुए पाया और बाहर निकल आया। Ahmedabad Plane Crash | Air India Plane Crash