/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/tgz58hBYowkjAiLw81dO.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क|अहमदाबाद में लंदन जा रहे एयर इंडिया विमानके भीषण दुर्घटनाग्रस्त होने के तीन दिन बाद, पीड़ितों की पहचान का काम डीएनए परीक्षण के ज़रिए तेजी से जारी है। इस भीषण हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई थी, रविवार, 14 जून को उनका डीएनए सैंपल मैच कर गया। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 32 शवों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से 14 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।
#WATCH | #AhmedabadPlaneCrash | Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi says "Former Gujarat CM Vijay Rupani lost his life during the Air India crash in Ahmedabad on 12th June. Today, at around 11:10 AM, his DNA has matched. He worked for the people of the state for several years..." pic.twitter.com/4QYqOh2Eti
— ANI (@ANI) June 15, 2025
गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने दी जानकारी
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी का कहना है, "12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया क्रैशके दौरान गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की जान चली गई। आज सुबह करीब 11:10 बजे उनका डीएनए मैच हो गया है। उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "विजय रूपाणी ने कई वर्षों तक राज्य की जनता की सेवा की, उनका जाना राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है।"
उच्च स्तरीय जांच के आदेश
अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि बाकी शवों की पहचान के लिए डीएनए नमूनों की तुलना की जा रही है, और प्रक्रिया को पारदर्शी व तेज़ बनाने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। बता दें, दुर्घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
Ahmedabad Plane Crash | ahmedabad plane crash 2025