Advertisment

Ahmedabad Plane Crash : पीएम मोदी आज कर सकते हैं अहमदाबाद का दौरा, बचाव कार्य पूरा

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं। बचाव कार्य पूरा, हादसे में 241 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एकमात्र जीवित यात्री का इलाज जारी है।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
plane crash
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्क। गुरुवार को हुए भयावह विमान हादसे के बाद देशभर में शोक की लहर है। इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद का दौरा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी हादसे की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर भी जा सकते हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य पूरा हो गया है। विमान में सवार कुल 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई है जबकि जीवित बच्चे एक मात्र यात्री का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

242 में से 241 यात्रियों की मौत: एयर इंडिया

एयर इंडिया ने हादसे को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। ट्वीट के माध्यम से बताया गया कि विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो चुकी है। सिर्फ एक यात्री जीवित बचा है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

विमान हादसे की जांच में अमेरिका देगा सहयोग

इस बड़े विमान हादसे की जांच अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जाएगी। अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने पुष्टि की है कि वह जांच में भारत की मदद करेगा। एक विशेषज्ञों की टीम भारत भेजी जा रही है, जो एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) के साथ मिलकर जांच करेगी।

ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारी भी पहुंचे घटनास्थल

विमान हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य अब समाप्त हो चुका है। इस बीच ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया है, क्योंकि कई विदेशी नागरिक भी इस हादसे का हिस्सा थे।
Advertisment

भारत की हर संभव मदद करेगा अमेरिका

अमेरिका के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी शॉन डफी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि NTSB, FAA, बोइंग और GE हादसे की जांच में भारत को पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। FAA ने अपने विशेषज्ञों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया है और जरूरत पड़ने पर और संसाधन भेजने की तैयारी है।

“इलाज के लिए आई थी, घर नहीं लौटी”

AI-171 फ्लाइट के एक पीड़ित के रिश्तेदार ने बताया कि उनकी भाभी लंदन से इलाज के लिए भारत आई थीं और इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में उनकी जान चली गई। यह हादसा ऐसे ही सैकड़ों परिवारों की भावनाओं को झकझोर गया है।
Ahmedabad Plane Crash | Air India Plane Crash | plane crash ahmedabad | plane crash news | ahmedabad plane crash news 
Advertisment
ahmedabad plane crash news plane crash news plane crash ahmedabad Air India Plane Crash Ahmedabad Plane Crash
Advertisment
Advertisment