/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/cbse-scholarship-43-2025-09-06-14-56-42.png)
00:00/ 00:00
चेन्नई, वाईबीएन डेस्क: चेन्नई स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर भारतीय वायु सेना प्रमुख एपी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और नव नियुक्त सैन्य अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह में शॉर्ट सर्विस कमीशन और समकक्ष पाठ्यक्रमों के 130 पुरुष अधिकारी कैडेट और 25 महिला अधिकारी कैडेट भारतीय सेना की विभिन्न यूनिट्स और सर्विसेज में शामिल किए गए। इसके अतिरिक्त 9 मित्र देशों से आए 9 विदेशी कैडेट और 12 विदेशी महिला कैडेट ने भी अपनी सैन्य प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरी की। शानदार सैन्य परेड के बाद सभी नए अधिकारियों ने संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली और देश की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित करने का संकल्प दोहराया। इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बनने के लिए अधिकारियों के परिवारजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
एयर चीफ मार्शल ने दी प्रेरणादायक सीख
अपने संबोधन में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि अपनी वर्दी को गर्व और उद्देश्य के साथ पहनें, नेतृत्व करें और जीवन में अपने माता-पिता द्वारा सिखाए गए मूल्यों को कभी न भूलें। याद रखें हम पहले इंसान हैं फिर नागरिक और उसके बाद सैनिक। इसलिए हमेशा एक अच्छा इंसान बनने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि वे 120वें शॉर्ट सर्विस कोर्स और 34वें महिला सेवा कोर्स की पासिंग आउट परेड की समीक्षा करने पहुंचे हैं। उन्होंने सभी कैडेट्स को उनकी उत्कृष्ट परेड, सैन्य अनुशासन और ड्रिल प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि यह संस्थान के उच्च मानकों का प्रमाण है।
परिवारों को किया धन्यवाद
एयर चीफ मार्शल ने पासिंग आउट अधिकारियों के माता-पिता और परिजनों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपके समर्थन, त्याग और विश्वास ने इन अधिकारियों को आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। देश और सेना आपके इस योगदान के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं के बीच असाधारण समन्वय देखा
एयर चीफ ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए तीनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय की सराहना की। उन्होंंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने तीनों सेनाओं के बीच असाधारण समन्वय, सशस्त्र बलों और अन्य एजेंसियों के भीतर तालमेल और एकीकरण को प्रदर्शित किया है। जैसे-जैसे आप सेवा में आगे बढ़ते हैं, आपको एकजुटता की भावना को आगे बढ़ाते रहना चाहिए। उन्होंने सेवाओं के बीच तालमेल और समन्वय को भारतीय सैन्य शक्ति की असली पहचान बताया। police academy passing out parade | Air Chief Marshal AP Singh | Operation Sindoor
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)