/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/c6BcMLByngP4azANdj20.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहम मुलाकात की है। इससे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक को सुरक्षा रणनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले पीएम मोदी की तीनों सेनाओं के प्रमुखों, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी हो चुकी है।
Advertisment/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/FkXzPJUvC51dBKy2Q44v.jpg)
सेनाओं को खुली छूट, युद्धाभ्यास शुरू
वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री से बैठक में सुरक्षा स्थिति और आगे की कार्रवाई पर चर्चा की, हालांकि बैठक की बारीकियों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। सरकार ने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक के बाद सेनाओं को हर तरह की कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी है। इसी के तहत भारतीय नौसेना ने 3 मई से अरब सागर में लाइव फायर ड्रिल शुरू कर दी है। इस युद्धाभ्यास में युद्ध जैसे हालात बनाकर अभ्यास किया जा रहा है। भारत की तैयारियों के बीच गुजरात तट से 85 किमी दूर पाकिस्तानी सेना भी अपने हथियारों की ताकत दिखाने में लगी है।
Advertisment
पाकिस्तान की बौखलाहट और LOC पर सीजफायर उल्लंघन
भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान में बेचैनी साफ देखी जा रही है। नतीजतन, पाकिस्तान ने एलओसी पर लगातार 10 दिन तक सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसका भारतीय सेना लगातार जवाब दे रही है। दोमुंहा पाकिस्तान कभी यूएन से खुद को भारत से बचाने की गुहार लगाता है तो परमाणु हमले की धमकी देकर वैश्विक समुदाय का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करता है। पाकिस्तान नेताओं के लगातार आ रहे उलूल जुलूल बयान माहौल खराब करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/kNzPv0Q3QQUJy92EggvK.jpg)
Advertisment
पहलगाम हमला: आखिरी समय में बदला गया प्लान
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में पहले ही आशंका जताई गई थी कि 19 अप्रैल के आसपास आतंकी हमला हो सकता है, जिसकी लोकेशन श्रीनगर बताई गई थी। सुरक्षा बढ़ाई गई, लेकिन आतंकियों ने अपना प्लान बदलते हुए पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया। भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सेना, सरकार और खुफिया एजेंसियां मिलकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक मोर्चा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पाकिस्तान की किसी भी कार्रवाई का जवाब पहले से कहीं ज्यादा सख्ती से दिया जा रहा है।
India Pakistan conflict | India Pakistan News | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions | breaking news india pakistan
India Pakistan Tension
breaking news india pakistan
India Pakistan conflict
India Pakistan Tensions
India Pakistan News
Advertisment