/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/EUcDZ3EgV0HuHLIJJHRp.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
फिरोजपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवान पीके शाह गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए। बुधवार शाम से जवान पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में हैं और 84 घंटे से अधिक का समय बीतने के बावजूद उनकी रिहाई नहीं हो सकी है। शनिवार को भी बीएसएफ अधिकारियों ने फ्लैग मीटिंग के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स का इंतजार किया, लेकिन वे बैठक में शामिल नहीं हुए। पीके शाह पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी रजनी शाह भी अपने पति की रिहाई के प्रयासों के लिए कोलकाता से पंजाब पहुंच रही हैं।
दो बार फ्लैग मीटिंग के बावजूद नहीं मिला जवान
बीएसएफ अधिकारियों ने बुधवार रात और गुरुवार दोपहर को पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की थी। लेकिन दोनों बैठकों के बावजूद पाकिस्तान ने जवान को वापस सौंपने से इनकार कर दिया। स्थिति को लेकर बीएसएफ ने उच्च स्तर पर रिपोर्ट भेज दी है और जवान की सुरक्षित वापसी के प्रयास जारी हैं।
भारत ने हमेशा दिखाई दरियादिली
बीएसएफ अधिकारियों ने याद दिलाया कि जब भी पाकिस्तानी नागरिक गलती से भारतीय सीमा में दाखिल होते हैं, उन्हें हिरासत में लेकर फ्लैग मीटिंग के जरिये सुरक्षित उनके देश वापस भेज दिया जाता है। इसके बावजूद पाकिस्तान इस मामले में अनावश्यक सख्ती बरत रहा है। जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान की सीमा पर फेंसिंग न होने के कारण अक्सर बच्चे और ग्रामीण भारतीय सीमा में घुस आते हैं। वहीं भारतीय तरफ फेंसिंग के बावजूद भी कुछ इलाकों में सुरक्षा चुनौतियां बनी रहती हैं।
दोनों देशों के बीच हालात तनावपूर्ण
यह घटना उस समय सामने आई है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की हत्या के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। दोनों देशों के बीच हालिया घटनाओं ने सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है। बीएसएफ ने साफ किया है कि जवान की रिहाई के लिए सभी कूटनीतिक और सैन्य विकल्पों का प्रयोग किया जाएगा।
India Pakistan conflict | india pakistan latest tension | India Pakistan Relations | India Pakistan Tension | breaking news india pakistan