/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/zg4Kn5h1f2SNfkKjoLiW.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली से बाली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2145 को दिल्ली वापस लौटाया गया, इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से बाहर उतारा गया। ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना मिलने के बाद एहतियातन वापस दिल्ली लौटाया गया है। फ्लाइट को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है और सभी यात्रियों को सकुशल विमान से बाहर निकाल लिया गया।
जब ज्वालामुखी विस्फोट की खबर मिली....
एयर इंडिया की फ्लाइट AI2145, जो 18 जून को रात 10:30 बजे दिल्ली से इंडोनेशिया के बाली के लिए रवाना हुई थी। जानकारी के मुताबिक, टेक ऑफ के कुछ समय बाद विमान को इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट की खबर मिली। जिसके बाद एहतिहात के तौर पर बड़ा कदम उठाया गया।
आसमान में 3 घंटे चक्कर लगाता रहा विमान
टेकऑफ के कुछ समय बाद जब विमान मध्य प्रदेश के हनुमाना इलाके के आसमान में था, तभी पायलट को ज्वालामुखीय गतिविधि की सूचना मिली। इसके बाद फ्लाइट को सीधे बाली न भेजकर भारत के अलग-अलग इलाकों के आसमान में करीब तीन घंटे तक होल्डिंग पैटर्न में रखा गया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा विमान
इस दौरान विमान हनुमाना, सीधी, गरही, उचक्कर, प्रयागराज, हरचंदपुर, कानपुर, फिरोजाबाद, पटौदी, झज्जर और जींद के ऊपर चक्कर लगाता रहा। अंत में रात करीब 1 बजे फ्लाइट को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। इंडोनेशिया, जो मुस्लिम आबादी के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा देश है, वहां की ज्वालामुखीय सक्रियता के चलते यह एहतियाती कदम उठाया गया।
सुरक्षित उतरे यात्री
एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया। रास्ते में संभावित ज्वालामुखीय गतिविधि की जानकारी मिलने पर उसे तुरंत दिल्ली लौटने का निर्देश दिया गया।फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकाला गया है और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। Air India | Emergency Landing