/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/mUAGMaX2rjKVQRZy3dVi.jpg)
फाइल फोटो
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जर्मनी से हैदराबाद की ओर आ रही लुफ्थांसा एयरलाइंस के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। बम ब्लास्ट की धमकी के बाद फ्लाइट को रविवार शाम को यू-टर्न लेकर फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। फ्लाइट LH752 जर्मनी से रवाना हुई थी और उसे सोमवार सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था।
उत्तर प्रदेश –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 16, 2025
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे सऊदी अरबिया एयरलाइंस विमान के पहिए में धुआं उठा और चिंगारी निकली। फायर टीम ने पहुंचकर हालात कंट्रोल किए। इस विमान में 250 यात्री सवार थे। pic.twitter.com/BK8p69CxaG
बम ब्लास्ट की धमकी के बाद वापस लौटी फ्लाइट
अधिकारी के मुताबिक, विमान को बम की धमकी मिलने के कारण उसके प्रस्थान स्थल फ्रैंकफर्ट वापस भेजा गया। धमकी उस समय मिली जब विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाया था। इससे पहले लुफ्थांसा के एक प्रवक्ता ने कहा था कि विमान को हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली, इसी कारण उसे फ्रैंकफर्ट लौटना पड़ा।
धमकी भरा मेल, फिर कमेटी का गठन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 जून 2025 को शाम 6:01 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पर लुफ्थांसा फ्लाइट LH 752 को निशाना बनाकर बम की धमकी वाला ईमेल मिला। धमकी मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी का गठन किया और सुरक्षा मानकों के तहत सभी जरूरी प्रक्रियाएं तुरंत शुरू कर दी गईं। यात्रियों और विमान की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, एयरलाइंस को सलाह दी गई कि फ्लाइट को या तो अपने Departure point (फ्रैंकफर्ट) की ओर मोड़ दिया जाए या किसी निकटतम सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतारा जाए।
A Lufthansa flight to Hyderabad was forced to make a U-turn and return to land at Frankfurt Airport on Sunday evening. Flight LH752 departed from Germany and was scheduled to land at Hyderabad's Rajiv Gandhi International Airport early Monday.
— ANI (@ANI) June 16, 2025
Lufthansa Airlines tells ANI, "We… pic.twitter.com/ybEbePb8O4
घटना की जांच जारी
फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट जर्मनी का सबसे व्यस्त और यूरोप का छठा सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। फिलहाल घटना की जांच जारी है, और विमान में मौजूद यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
हवाई सफर को लेकर दहशत!
गौरतलब है कि अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश होने के बाद लोग हवाई सफर करने को लेकर डरे हुए हैं। अहमदाबाद के बाद केदारनाथ में श्रद्धालुओं से भरा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। सोमवार सुबह हज यात्रियों से भरे एक विमान में चिंगारी उठी, जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। hyderabad | Plane Crash | Fake Bomb Threat Case