Advertisment

Air India के बोइंग 787 विमानों के बेड़े को DGCA की क्लीयरेंस मिली, कहा-कोई बड़ी सुरक्षा चिंता नहीं

विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को कहा कि एअर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े की निगरानी में कोई बड़ी सुरक्षा चिंता सामने नहीं आई।

author-image
Mukesh Pandit
DGCA CL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन डेस्क।विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को कहा कि एअर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े की निगरानी में कोई बड़ी सुरक्षा चिंता सामने नहीं आई। पिछले सप्ताह अहमदाबाद में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा हो गई थीं और डीजीसीए ने एअर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े की निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया था। यह दावा ऐसे वक्त सामने आया है, जब पिछले 48 घंटे के भीतर एक दर्जन विमानों की या तो उड़ान रद्द की गई या उनकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

उच्च स्तरीय बैठक के बाद क्लीयरेंस

दरअसल, मंगलवार को DGCA ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में एयरलाइन के परिचालन के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। मालूम हो कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस वर्तमान में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में प्रतिदिन 1,000 से अधिक उड़ानें संचालित कर रहे हैं।

बढ़ती चिंताएं और DGCA की सख्ती

AI 171 क्रैश ने एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े पर गहरी निगरानी ला दी है। DGCA ने इन विमानों के लिए सख्त सुरक्षा चेक शुरू किए हैं। कंपनी की इंटरनेशनल उड़ानों की रीढ़ माने जाने वाले ये विमान अब लगातार ग्राउंड हो रहे हैं, जिससे फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ा गया है। एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने हादसे को अपने करियर का सबसे दुखद क्षण बताया था, हालांकि कंपनी ने पारदर्शिता और सुधार की बात कही है, लेकिन बीते दो दिनों में जो घटनाएं सामने आई हैं, वे संकट को और गहराती दिख रही हैं।

दो दिन में एक दर्जन प्लाइट्स रद्द

एयर इंडिया ने पिछले 2 दिन में लगभग 1 दर्जन फ्लाइट्स को या तो रद्द किया है या फिर उनकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. ताजा खबर है कि बेंगलुरू से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द की जा चुकी है। एयर इंडिया का कहना है कि अहमदाबाद हादसे के बाद उनके कई ड्रीमलाइनर 787 की जांच की जा रही है। जिसकी वजह से कई ड्रीमलाइनर इंटरनेशन रूट के लिए समय पर नहीं आ पा रहे है। एयर इंडिया के अनुसार, जांच में लंबा समय लग रहा है। इसलिए कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट कैंसल हुए है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इससे पहले प्लेन्स की जांच ठीक से नहीं की जा रही थी?

Advertisment

बोइंग 787 की विशेष जांच

12 जून को हुए इस हादसे में 271 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद एयर इंडिया के संचालन, सुरक्षा मानकों और फ्लाइट स्टाफ की ट्रेनिंग को लेकर तमाम सवाल उठने लगे हैं। DGCA ने बोइंग 787 विमानों की खास जांच शुरू कर दी है, जिसमें फ्यूल पैरामीटर, इंजन कंट्रोल और क्रू ट्रेनिंग रिकॉर्ड की समीक्षा की जा रही है. इसकी वजह से एयर इंडिया को अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में खासा फेरबदल करना पड़ रहा है।

 Air India | ahmedabad plane crash air india | air india accident | air india crash | air india crash updates | air india flight crash | air india news | air india plane prash not present in content

air india plane prash air india news air india flight crash air india crash updates air india crash air india accident ahmedabad plane crash air india Air India
Advertisment
Advertisment