/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/yHgKOrOzJF5Kv2RN63X0.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्क। गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के Boeing 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को आंशिक रूप से चालू कर दिया गया है। हादसे में जले हुए और पहचान से बाहर शव अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंच रहे हैं। इस मनहूस हादसे के चलते अपने बच्चों से मिलने जा रहीं दो बहनों का लंदन ट्रिप का सपना अधूरा ही रह गया। हादसे के दौरान बी.जे. मेडिकल कॉलेज, मेघाणीनगर के हॉस्टल में विमान गिरा, जिससे कम से कम 20 मेडिकल छात्र घायल हो गए हैं।
दो बहनों की लंदन ट्रिप का सपना अधूरा
आनंद जिले की भावना राणा और उनकी बहन आनंदी राणा लंदन में रहने वाले भावना के बच्चों से मिलने जा रही थीं। करमसद के एक अस्पताल में काम करने वाली भावना पहली बार UK जा रही थीं और इस ट्रिप के लिए छुट्टियां भी बचा रही थीं।उनके भतीजे अमित राणा ने कहा, “दोनों बुआ इस फ्लाइट में थीं। हमारा पूरा परिवार अहमदाबाद में है और उन्हें तलाश कर रहा है… हम अब भी चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।”
अब्दुल्ला ब्रिटेन से आए थे ईद मनाने
सूरत निवासी अब्दुल्ला नानाबावा के लिए यह ईद खास थी, क्योंकि उनका बेटा अकील, बहू हाना और तीन वर्षीय पोती सारा, जो ब्रिटेन के नागरिक थे, इस त्योहार पर भारत आए थे। गुरुवार सुबह वे अहमदाबाद से लंदन लौटने के लिए निकले थे, लेकिन दोपहर 2 बजे विमान के क्रैश की खबर आई और कुछ देर बाद पुष्टि हो गई कि वे इसी विमान में सवार थे।राशिद मंसूरी, जो नानाबावा परिवार के रिश्तेदार हैं, ने बताया, “हमने टीवी चैनलों से हादसे की खबर सुनी। अब्दुल्ला और कुछ अन्य परिजन अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं।”
Advertisment
अन्य पीड़ितों में शामिल
रूपल पटेल (44), उत्तरसंडा, आनंद: इलाज के लिए भारत आई थीं। UK में उनके दो छोटे बच्चे हैं।
नैंसी पटेल (35), वडोदरा: अपनी बेटी को भारत में छोड़कर UK लौट रही थीं।
भाविक महेश्वरी (26), वडोदरा: 10 दिन पहले शादी के लिए भारत आए थे। 10 जून को विवाह के बाद लौट रहे थे। उनकी पत्नी ईशा का रो-रोकर बुरा हाल है।
नैंसी पटेल (35), वडोदरा: अपनी बेटी को भारत में छोड़कर UK लौट रही थीं।
भाविक महेश्वरी (26), वडोदरा: 10 दिन पहले शादी के लिए भारत आए थे। 10 जून को विवाह के बाद लौट रहे थे। उनकी पत्नी ईशा का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतकों के परिजनों को एक करोड़ देगा टाटा ग्रुप
एयर इंडिया ने पीड़ितों के परिवारों और अपने स्टाफ के लिए दिल्ली और मुंबई से दो राहत उड़ानों की व्यवस्था की है। साथ ही यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 भी जारी किया गया है। टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिजनों को ₹1 करोड़ मुआवजा देने की घोषणा की है।
Advertisment
अगर आप किसी यात्री के संबंध में जानकारी चाहते हैं, कृपया एयर इंडिया की हेल्पलाइन 1800 5691 444 पर संपर्क करें।
Advertisment
Ahmedabad Plane Crash | ahmedabad plane crash news | Air India Plane Crash | gujarat plane crash | india plane crash
Ahmedabad Plane Crash
Air India Plane Crash
india plane crash
gujarat plane crash
ahmedabad plane crash news
Advertisment