नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | अहमदाबाद में 12 जून को हुए भयावह एयर इंडिया विमान हादसे के मलबे को रविवार,22 जून से एयरपोर्ट परिसर में शिफ्ट किया जाने लगा है। गुजरात पुलिस और एयरपोर्ट अधिकारियों की मौजूदगी में यह प्रक्रिया शुरू की गई। अहमदाबाद विमान हादसेके 10 दिन बाद एयर इंडिया विमान का मलबा एयरपोर्ट परिसर में शिफ्ट किया जा रहा है। हादसे में 270 की मौत हुई थी, एक यात्री बचा था।
लंदन के लिए रवाना हुआ यह विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद मेघाणीनगर इलाके में स्थित एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास भवन से टकरा गया था। इस हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 241 यात्री विमान में सवार थे। एक यात्री इस हादसे में चमत्कारिक रूप से जीवित बच गया।
घटनास्थल को सील कर दिया गया
हादसे के बाद से घटनास्थल को सील कर दिया गया था, जबकि जांच एजेंसियां और फोरेंसिक टीम लगातार साक्ष्य एकत्र कर रही थीं। अब जब प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है, तो मलबे को एयरपोर्ट परिसर में स्थानांतरित किया जा रहा है, ताकि आगे की तकनीकी जांच की जा सके।
छात्रावास भवन को खाली करवा लिया
प्रभावित छात्रावास भवन को खाली करवा लिया गया है, और प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को सहायता मुहैया कराई जा रही है। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और विमान सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Air India Plane Crash | Ahmedabad Plane Crash