Advertisment

Operation Sindoor: Air Marshal बोले- भगवान न करें फिर से युद्ध हो, लेकिन हुआ तो...

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि टैक्नोलॉजी इतनी तेजी से बदल रही है कि हर युद्ध अलग तरह का होता है। इसके लिए सेनाओं को अपडेट रहना होता है। हमारी सेना अपडेटेड है, इसलिए पाकिस्तान चार दिन में घुटनों पर आ गया।

author-image
Dhiraj Dhillon
एयर मार्शल एके भारती

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।DGMO ब्रीफिंग में एयर मार्शल एके भारती ने अपनी बात बेशक राम चरित मानस की उस चौपाई से शुरू की, जिसमें कहा गया है कि ...भय बिन होई न प्रीत, लेकिन साथ ही उन्होंने यह कामना भी की कि भगवान करे फिर युद्ध न हो। यहां उन्होंने यह बात भी साफ की कि अगर युद्ध हुआ तो फिर अलग होगा। वे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चार दिन तक भारत और पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। एयर मार्शल ने कहा कि यह अलग तरह का वॉर था और होना भी था, और अगला हुआ तो वह इससे भी अलग होगा
Advertisment

टैक्नोलॉजी में रोज नए डेवलपमेंट हो रहे

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारे हथियार और अन्य उपकरण रोज उन्नत हो रहे हैं, यह टैक्नोलॉजी में डेवलपमेंट का असर है। इसी प्रकार हमारे सामने वाले देश की सेना भी उन्नत हो रही है। उन्होंने युद्ध के बारे में ज्यादा डिटेल से देने से इंकार करते हुए इतना ही कहा कि हम यह पहले ही समझ चुके थे कि ‌ऑपरेशन सिंदूर, जो पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ ‌किया गया था, उस पर यदि पाकिस्तान रिटेलिएट करेगा तो वह टारगेटेड होगा। इसलिए एयर डिफेंस सिस्टम का प्रभावी होना जरूरी था, वही हुआ भी हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी सेनाओं को मुंह की खाने पर मजबूर कर दिया। 

पाकिस्तान के सारे ड्रोन मार गिराए, मिसाइलें कर दीं फुस्स

Advertisment
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम का ही कमाल था कि पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल ह‌मले उतना नुकसान नहीं कर पाए। भारतीय सेनाओं द्वारा लगातार उनके ड्रोन मार गिराने और मिसाइलें फुस्स कर देने का ही नतीजा रहा कि पाकिस्तान चार दिनों के संघर्ष में ही घुटनों पर आ गया। इतने बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले भी शायद पहली बार हुए, और आगे यदि जरूरत पड़ी तो कुछ और होगा, लेकिन इतना साफ हो चला है कि अब बॉर्डर पर सेनाओं का आमना- सामना होने का समय नहीं रहा।
India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | India Pakistan News | india pakistan news update | breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan
Advertisment
breaking news india pakistan India Pakistan conflict Current Affairs India Pakistan India Pakistan News India Pakistan Latest News india pakistan news update
Advertisment
Advertisment