Advertisment

Operation Sindoor: बेनकाब हुआ पाकिस्तान, पाक सेना ने आतंकियों को दिया 'राजकीय सम्मान'

पाकिस्तान फिर एक बार बेनकाब हुआ। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने आतंकियों को झंडे में लपेटकर अंतिम संस्कार किया। पाक सेना और पुलिस अधिकारी भी जनाजे में शामिल हुए। जानें पूरी रिपोर्ट।

author-image
Dhiraj Dhillon
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकियों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हुआ और आतंकियों को उसकी सरपरस्ती का प्रमाण पूरी दुनिया ने देखा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में के जवाब में भारत ने 7 मई को जवाबी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से नौ आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के अड्डों को निशाना बनाया गया। स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में पाकिस्तानी सेना और पुलिस अधिकारी आतंकियों के जनाजों में शरीक होते दिखे, जिससे पाक सरकार की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Advertisment

भारत ने सार्वजनिक किए पाक अधिकारियों के नाम

भारतीय सेना ने उन अधिकारियों की पहचान उजागर की जो मारे गए आतंकियों के जनाजों में शामिल हुए। इन सभी अधिकारियों को आतंकियों के अंतिम संस्कार में नमाज पढ़ते और शव कंधे पर उठाते हुए देखा गया।

इसमें शामिल थे:

Advertisment
  • लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज हुसैन शाह (लाहौर के IV कॉर्प्स के कमांडर)
  • मेजर जनरल राव इमरान सर्ताज (11वीं इंफेंट्री डिवीजन, लाहौर)
  • ब्रिगेडियर मोहम्मद फुरकान शब्बीर
  • डॉ. उस्मान अनवर (पंजाब पुलिस के IG)
  • मलिक सोहैब अहमद भेर्थ (पंजाब विधानसभा सदस्य)
  • लश्कर आतंकी ने पढ़ाई जनाजे की नमाज

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हाफिज अब्दुल रऊफ ने मुरिदके में तीन आतंकियों - कारी अब्दुल मालिक, खालिद और मुदस्सिर - के जनाजे की नमाज पढ़ाई। ये आतंकी जमात-उद-दावा (JeM की फ्रंटल संस्था) से जुड़े थे। मुरिदके की वही मस्जिद इस हमले में तबाह हुई जिसे भारत ने निशाना बनाया था।

ताबूतों पर लिपटा पाकिस्तानी झंडा

Advertisment

सामने आए वीडियो में पाकिस्तानी सेना के जवान आतंकियों के ताबूतों को कंधा देते नजर आए। उन ताबूतों पर पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा लिपटा हुआ था, जिससे यह संकेत मिला कि पाकिस्तान आतंकियों को 'राजकीय सम्मान' दे रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, इस कार्रवाई में कई शीर्ष आतंकियों का सफाया हुआ है।

भारत का तीखा पलटवार

8 मई को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की तीखी आलोचना करते हुए कहा- अगर मारे गए लोग आम नागरिक थे, तो उनके जनाजों में पाक सेना और पुलिस के अधिकारी क्यों शामिल थे? पाकिस्तान का यह रवैया सीधे तौर पर आतंक का समर्थन है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि भारत के हमलों में नागरिक मारे गए।

Advertisment

breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan border news | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions

India Pakistan Tension india pakistan latest tension breaking news india pakistan India Pakistan conflict Current Affairs India Pakistan India Pakistan Tensions India Pakistan News India Pakistan Latest News India Pakistan border news
Advertisment
Advertisment