Advertisment

सभी Boeing Dreamliner विमानों की होगी जांच, बैन लगाने की भी सरकार कर रही तैयारी

नागर विमानन महानिदेशालय ( DGCA)  ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8/9 फ्लीट पर सुरक्षा निरीक्षण बढ़ाने का आदेश दिया। यह फैसला एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (अहमदाबाद से गैटविक) के साथ हुए हादसे के बाद लिया है।

author-image
Jyoti Yadav
Boing 787

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | नागर विमानन महानिदेशालय ( DGCA)  ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8/9 फ्लीट पर सुरक्षा निरीक्षण बढ़ाने का आदेश दिया। यह फैसला एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (अहमदाबाद से गैटविक) के साथ हुए हादसे के बाद लिया है। DGCA ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों की सुरक्षा जांच को और कड़ा कर दिया है।

इसी के साथ खबर ये भी है कि सरकार इन विमानों को बैन करने की तैयारी कर रही है। DGCA ने आदेश दिया है कि एयर इंडिया को Genx इंजन से सुसज्जित अपने सभी B787-8/9 विमानों पर अतिरिक्त मेंटेनेंस कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू करना होगा। यह निर्देश संबंधित क्षेत्रीय DGCA कार्यालयों के समन्वय से लागू किए जाएंगे। 

DGCA द्वारा जारी अतिरिक्त निरीक्षण निर्देश

  • 15 जून 2025 से भारत से उड़ान भरने से पहले एक बार की अनिवार्य जांच
  • ईंधन पैरामीटर मॉनिटरिंग और संबंधित सिस्टम की जांचअनिवार्य।
  • केबिन एयर कंप्रेसर और संबंधित सिस्टम की जांच।
  • इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम टेस्ट।
  • इंजन फ्यूल ड्रिवन एक्ट्यूएटर का ऑपरेशनल टेस्ट और ऑयल सिस्टम की जांच।
  • हाइड्रोलिक सिस्टम की कार्यक्षमता की जांच।
  • टेक-ऑफ पैरामीटर की समीक्षा।
  • ट्रांजिट निरीक्षण में 'फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन' को अगली सूचना तक शामिल किया जाएगा।
  • अगले दो हफ्तों के भीतर पावर एश्योरेंस चेक्स कराए जाएंगे।
  • पिछले 15 दिनों में B787-8/9 विमानों में सामने आई तकनीकी खामियों की समीक्षा के आधार पर मेंटेनेंस कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। 
Advertisment

DGCA

ड्रीमलाइनर 787-8 की उड़ानों पर रोक !

DGCA ने स्पष्ट किया है कि उपरोक्त सभी जांचों की रिपोर्ट नियामक प्राधिकरण को समीक्षा हेतु प्रस्तुत करनी होगी। यह आदेश सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से जारी किया गया है। सूत्रों की मानें तो भारत और अमेरिकी एजेंसियां बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की उड़ानों पर रोक लगाने के मुद्दे पर बातचीत कर रही हैं। मुमकिन है कि बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की उड़ानों को रोक दिया जाए।"अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच के आधार पर बोइंग 787-8 की उड़ान रद करने पर बात चल रही है।" इतना ही नहीं, एअर इंडिया पर भी गाज गिर गिरने की संभावना है।

Ahmedabad Plane Crash Air India
Advertisment
Advertisment