/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/PWNGEO8hOi3UpYel7iEi.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अहमदाबाद विमान हादसे से पूरा देश गमगीन है। इस भयावह त्रासदी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। गुरुवार दोपहर विमान अचानक क्रैश हो गया और 265 लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सबसे सुरक्षित माना जाने वाला एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर आखिर कैसे क्रैश हुआ? कहां चूक हुई? हादसे की जांच की जा रही है। अब इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है। NIA की टीम घटनास्थल पहुंची है। यानी एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के पीछे कोई आतंकी साजिश भी हो सकती है, इस एंगल से भी जांच की जा रही है।
क्रैश साइट पर पहुंची NIA की टीम
शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम क्रैश साइट पर पहुंची। NIA की टीम ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जगह का निरीक्षण किया और उनके साथ कुछ अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद थे। बता दें कि हादसे की कई एंगल से जांच की जा रही है। NIA की टीम का पहुंचना बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। बता दें कि मोदी सरकार ड्रीमलाइनर 787 की उड़ानों पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है।
#AirIndiaFlightCrash | National Investigation Agency (NIA) team along with other Central agencies, has visited Ahmedabad plane crash site to provide assistance in the investigation: Sources pic.twitter.com/dZemVMaCIf
— ANI (@ANI) June 13, 2025
AAIB ने शुरू की जांच
विमान हादसों की जांच करने वाली संस्था "एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB)" ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह संस्था नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत काम करती है और भारत में होने वाली विमान दुर्घटनाओं और गंभीर घटनाओं की जांच करती है।
एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसा
यह हादसा गुरुवार दोपहर उस वक्त हुआ जब एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान- AI171 लंदन के लिए रवाना हुआ था। उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद यह विमान अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में स्थित एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में गिर गया। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। इस हादसे में 241 लोगों की जान चली गई। केवल एक व्यक्ति इस भयानक दुर्घटना में बच पाया। मेडिकल कॉलेज में मौजूद 20 लोग भी हादसे का शिकार हुए हैं। ahmedabad gujarat plane crash | Air India Plane Crash | air india plane crash in ahmedabad