/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/blast-17-2025-07-02-10-42-45.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:अमरनाथ यात्राको लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बुधवार को यात्रा के पहले दिन तीर्थयात्रियों का पहला जत्था जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले स्थित चंद्रकोट लंगर स्थल पर पहुंच गया। भक्तों का यह जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुआ और रास्ते में विभिन्न पड़ावों पर स्थानीय प्रशासन व सेवा समितियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। चंद्रकोट में लंगर और आवास की व्यवस्था की गई है, जहां तीर्थयात्री रात्रि विश्राम कर आगे की यात्रा के लिए तैयार होंगे।
Advertisment
तीन जुलाई को होगा पहला दर्शन
इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से औपचारिक रूप से शुरू हो रही है जो दक्षिण कश्मीर के पवित्र हिमलिंग के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए दो मुख्य मार्ग पहलगाम और बालटाल से यात्रा संचालित की जाती है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और राहत व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। मौसम और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। श्रद्धालुओं की भीड़ और प्रशासन की तैयारियों को देखते हुए यह यात्रा एक बार फिर आस्था, धैर्य और अनुशासन का प्रतीक बनने जा रही है।
बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा आकाश
जम्मू 'बम-बम भोले' के नारों से गूंज रहा है। भगवान शिव शंकर के जयकारों के बीच भगवती नगर बेस कैंप से बुधवार सुबह अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से पहला जत्था रवाना हुआ। पहले विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए। पूजा के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पहले चरण में लगभग 4500 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुआ। उपराज्यपाल ने कहा, "एक बार फिर जम्मू में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन देखने को मिल रहा है। यह आतंकवाद पर एक बहुत बड़ा तमाचा है कि देशभर से श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं। Amarnath Yatra
Advertisment